return to news
  1. Defence Stocks: Cochin Shipyard, HAL समेत डिफेंस शेयरों में दमदार रैली, क्या है वजह?

मार्केट न्यूज़

Defence Stocks: Cochin Shipyard, HAL समेत डिफेंस शेयरों में दमदार रैली, क्या है वजह?

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 04, 2025, 16:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bharat Dynamics में करीब 7 फीसदी की मजबूती आई। वहीं, Mishra Dhatu, Paras Defence और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर 4 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

शेयर सूची

Defence stocks: भारतीय डिफेंस शेयरों में यह उछाल यूरोप की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आई तेजी के चलते देखने को मिल रही है।

Defence stocks: भारतीय डिफेंस शेयरों में यह उछाल यूरोप की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आई तेजी के चलते देखने को मिल रही है।

Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में आज 4 मार्च को जमकर खरीदारी देखी गई। इसके चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में 2.47 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिली। इंडेक्स में शामिल 16 शेयरों में से 14 शेयरों में बढ़त रही, जबकि तीन शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Cochin Shipyard, HAL समेत ये शेयर भागे

जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है, उनमें Bharat Dynamics, Mishra Dhatu Nigam, Paras Defence और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर शामिल हैं। इसके अलावा, Dynamatic Technologies और Data Patterns के शेयरों में गिरावट दिख रही है।

Bharat Dynamics में करीब 7 फीसदी की मजबूती आई। वहीं, Mishra Dhatu, Paras Defence और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर 4 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा, Hindustan Aeronautics, DCX Systems, Cochin Shipyard और Zen Tech के शेयरों में भी 3 फीसदी से अधिक की मजबूती देखी गई।

क्या है डिफेंस शेयरों में तेजी की वजह?

भारतीय डिफेंस शेयरों में यह उछाल यूरोप की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आई तेजी के चलते देखने को मिल रही है। यूरोप में यह तेजी तब आई जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप की सुरक्षा की गारंटी देने से इनकार कर दिया। इससे यूरोपीय नेताओं को अपनी रक्षा नीतियों और बजट पर दोबारा विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

यूरोप के डिफेंस स्टॉक्स का अपडेट

जर्मनी की Rheinmetall के शेयरों में 15 फीसदी, इटली की Leonardo में 17.3 फीसदी और फ्रांस की Thales में 16.7 फीसदी की तेजी आई है। ब्रिटेन में BAE सिस्टम्स में 14.3 फीसदी की मजबूती आई, जबकि स्वीडन की Saab में 11.6 फीसदी की बढ़त देखी गई। Stoxx यूरोप एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडेक्स ने नवंबर 2020 के बाद से अपनी एक दिन की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की, जो 8 फीसदी बढ़ी।

भारत में भी डिफेंस खर्च बढ़ने की उम्मीद

भारत में भारतीय वायुसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक समिति ने 3 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस समिति ने मीडियम और लॉन्ग टर्म क्षमता बढ़ाने के लिए उपाय सुझाए हैं, जिसमें देश में ही प्रोडक्शन और प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी पर खास जोर दिया गया है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल डिफेंस खर्च में बढ़ोतरी और भारत में रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ते कदम इस क्षेत्र में निवेशकों की रुचि बनाए रख सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख