मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 09, 2025, 10:53 IST
सारांश
Davin Sons Retail Listing: इस IPO से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी एक नया वेयरहाउस बनाने में करेगी। इसके अलावा दूसरी कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
₹8.78 करोड़ के IPO में 15.96 लाख नए इक्विटी शेयर्स की सेल हो रही है।
Davin Sons Retail गुरुवार, 9 जनवरी को स्टॉक मार्केट पर घाटे के साथ उतरी। कपड़ों से लेकर FMCG उत्पाद तक बनाने वाली कंपनी के शेयर्स सुबह 10 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के SME प्लेफॉर्म पर 10% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। ₹55 के इशू प्राइस के बदले कंपनी के शेयर्स ₹44 के भाव पर उतरे। इसके बाद सुबह 10:47 पर इनकी कीमत 16% की गिरावट के साथ ₹46.20 पर पहुंच गई थी।
पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के शेयर्स पर निवेशकों ने बंपर 120.84 गुना बोली लगाई थी। Davin Sons Retail IPO में ऑफर किए गए 15.16 लाख शेयर्स के बदले निवेशकों ने 18.32 करोड़ शेयर्स पर बोली लगाई। सबसे आगे रहे खुदरा निवेश जिन्होंने अपने कोटा पर 164.78 गुना बुकिंग की। उन्होंने ऑफर किए गए 7.58 लाख शेयर्स के बदले 12.49 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगाई।
वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों ने भी अपने कोटा को 66.1 गुना बुक किया। यहां ऑफर पर 7.58 लाख शेयर्स थे और बोली 5 करोड़ शेयर्स पर लगी। योग्य संस्थागतन खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) ने 81.18 लाख शेयर्स पर बोली लगाई।
इस आईपीओ में 15.96 लाख नए इक्विटी शेयर्स की सेल हो रही है। इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल पूरी तरह कंपनी को जाएगा, किसी प्रमोटर को नहीं।
कंपनी ने शेयर्स की सेल के लिए प्राइस बैंड की जगह ₹55 प्रति शेयर की एक कीमत फिक्स की है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 2000 शेयर्स का एक लॉट है जिनकी कुल कीमत ₹1,10,000 है।
इससे आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल Davin Sons Retail कैपिटल खर्चों में करेगी। कंपनी का प्लान एक वेयरहाउस खरीदने का है। अभी इसके दो वेयरहाउस दिल्ली और गुरुग्राम में हैं और एक और जुड़ने से यह ज्यादा बड़े कस्टमर बेस को कवर कर सकेगी।
इसके अलावा वह अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए कैपिटल लगाएगी। स्टॉक मार्केट पर लिस्ट होने से इसे कैपिटल तो मिलेगा ही, साथ ही बाजार में विजिबिलटी भी बढ़ेगी और ब्रांड इमेज को मजबूत किया जा सकेगा।
Davin Sons Retail रेडीमेड कपड़े बनाने के साथ-साथ FMCG (फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्स) उत्पादों की बिक्री भी करती है। यह दिल्ली और मुंबई के उत्पादकों से कपड़ा लेकर रेडी-मेड गार्मेंट्स बनाती है। इसके अलावा कंपनी बिस्किट, चिप्स, चॉकलेट जैसे उत्पादनों को डिस्ट्रिब्यूशनशिप या नॉन-डिस्ट्रिब्यूशनशिप के बेसिस पर बाजार में सप्लाई करती है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख