मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 11, 2025, 15:01 IST
सारांश
Chamunda Electricals Share Price: लिस्टिंग प्राइस ₹70 प्रति शेयर का होने पर जिन निवेशकों ने इसका एक लॉट खरीदा होगा उन्हें ₹69,000 का फायदा हुआ होगा क्योंकि लिस्टिंग पर एक लॉट की कीमत ₹1,41,000 से बढ़कर ₹2,10,000 पर पहुंच गई थी।
सब-स्टेशन से जुड़ी सर्विसेज देती है कंपनी।
हालांकि, लिस्टिंग के बाद स्टॉक 5% नीचे तक जा गिरा जहां इस पर लोअर सर्किट लग गया और कीमत ₹66.5 प्रति शेयर पर जा पहुंची। लिस्टिंग के कुछ ही मिनट में कंपनी के 11.31 लाख शेयर्स NSE पर ट्रेड हो गए। इनकी कुल ट्रेडिंग वैल्यू ₹7.9 करोड़ रही जबकि मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹73.18 करोड़ रहा।
लिस्टिंग प्राइस ₹70 प्रति शेयर का होने पर जिन निवेशकों ने इसका एक लॉट खरीदा होगा उन्हें ₹69,000 का फायदा हुआ होगा क्योंकि लिस्टिंग पर एक लॉट की कीमत ₹1,41,000 से बढ़कर ₹2,10,000 पर पहुंच गई थी।
Chamunda Electricals के IPO में सिर्फ 29.19 लाख नए शेयर्स सेल पर हैं। इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इस आईपीओ से आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, किसी प्रमोटर को नहीं।
कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल नई टेस्टिंग किट और उपकरण खरीदने, कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, बकाये चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाने का है। इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से इसे बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और ब्रांड इमेज सुधारने में मदद मिलेगी।
इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹47 ₹50 प्रति शेयर का तय किया गया था। खुदरा निवेशकों को कम से कम ₹1.41 लाख की कीमत के 3000 शेयर्स के एक लॉट साइज पर निवेश करना था।
पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान ₹14.6 करोड़ के इस बुक बिल्डिंग इशू पर कुल 1,42,59,27,000 शेयर्स के लिए बोली लगी थी। इसमें सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक जिन्होंने 80,46,06,000 शेयर्स पर बोली लगाई। इसके बाद खुदरा निवेशकों ने 53,52,93,000 शेयर्स पर बोली लगाई जबकि योग्य-संस्थागत खरीददारों ने 8,60,28,000 शेयर्स पर बोली लगाई।
Chamunda Electricals इलेक्ट्रिकल सब-स्टेशन्स के ऑपरेशन, मेंटेनेंस, टेस्टिंग और कमीशनिंग से जुड़ी सेवाएं देती है। वित्त वर्ष 2014 में कंपनी ने 130 ऐसे सब-स्टेशन ऑपरेट और मेंटेन किए थे जबकि इसके पिछले साल इनकी संख्या 99 थी।
कंपनी ने गुजरात में 1.5 मेगावॉट की क्षमता का एक सोलर पावर जनरेशन पार्क सेट अप किया है और उत्तर गुजरात विज कंपनी लि. के साथ 25 साल का एक पावर-पर्चेज समझौता भी किया है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख