मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 07, 2025, 12:46 IST
सारांश
Chamunda Electricals IPO: Chamunda Electricals के IPO में 29.19 लाख नए शेयर्स की सेल है और कोई ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹47 ₹50 प्रति शेयर का है।
₹14.6 करोड़ के इस बुक बिल्डिंग इशू पर कुल 1,42,59,27,000 शेयर्स के लिए बोली लगी है।
सब-स्टेशन और सोलर पावर जनरेशन पार्क को ऑपरेट और मेंटेन करने वाली कंपनी Chamunda Electricals के आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) पर गुरुवार 6 फरवरी को बुकिंग बंद हो गई। इसके शेयर्स का अलॉटमेंट शुक्रवार, 7 फरवरी को फाइनल हो रहा है।
जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी उन्हें इसके बारे में जानकारी मेसेज और ईमेल के जरिए भेज दी जाएगी। अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और ऑफिशल रजिस्ट्रार Kfin Technologies की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
₹14.6 करोड़ के इस बुक बिल्डिंग इशू पर कुल 1,42,59,27,000 शेयर्स के लिए बोली लगी है। इसमें सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक (Non-Institutional Investors, NII) जिन्होंने 80,46,06,000 शेयर्स पर बोली लगाई।
इसके बाद खुदरा निवेशकों (Retail Investors) ने 53,52,93,000 शेयर्स पर बोली लगाई जबकि योग्य-संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) ने 8,60,28,000 शेयर्स पर बोली लगाई।
Chamunda Electricals के IPO में 29.19 लाख नए शेयर्स की सेल है और कोई ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इस आईपीओ से आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, किसी प्रमोटर को नहीं। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹47 ₹50 प्रति शेयर का है। खुदरा निवेशकों को कम से कम ₹1.41 लाख की कीमत के 3000 शेयर्स के एक लॉट साइज पर निवेश करना है।
अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद रीफंड और डीमैट अकाउंट में शेयर्स का ट्रांसफर 10 फरवरी को होगा। NSE SME प्लेटफॉर्म पर स्टॉक्स की लिस्टिंग 11 फरवरी को हो सकती है। कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल नई टेस्टिंग किट और उपकरण खरीदने, कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, बकाये चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाने का है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख