मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 11:48 IST
सारांश
M&M के मालिक आनंद महिंद्रा ने कहा कि वे एलन मस्क की टेस्ला के भारतीय बाजार में एंट्री करने पर आने वाली किसी भी कंपटीशन से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी संपत्ति भारत के लोग हैं
शेयर सूची
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी M&M के शेयरों में आज लगातार सातवें दिन गिरावट आई है।
दरअसल, भारत में एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) के आने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली यह कंपनी 2025 में भारत में एंट्री करने पर विचार कर रही है।
CNBC-TV18 ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि टेस्ला अप्रैल की शुरुआत में भारतीय रिटेल मार्केट में एंट्री कर सकती है। कंपनी बर्लिन में टेस्ला प्लांट से इलेक्ट्रिक कारों को आयात करके भारत में बेचने पर विचार कर रही है।
टेस्ला और एलन मस्क सबसे पहले भारत में 25,000 डॉलर से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार (EV) लाना चाहेंगे। यह टेस्ला की एक किफायती इलेक्ट्रिक कार है, जिससे इसे भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
18 फरवरी को महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कहा कि वे एलन मस्क की टेस्ला के भारतीय बाजार में एंट्री करने पर आने वाली किसी भी कंपटीशन से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी संपत्ति भारत के लोग हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन से पूछा कि अगर टेस्ला भारत आती है, तो वह प्रतिस्पर्धा को कैसे संभालेंगे। जवाब में, आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उनसे ऐसा सवाल पूछा गया हो।
उन्होंने लिखा, "1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था के खुलने के बाद से ही हमसे इसी तरह के सवाल पूछे जाते रहे हैं। आप टाटा से कैसे मुकाबला करेंगे? मारुति और सभी MNCs?"
उन्होंने अपने जवाब में आगे कहा, "लेकिन हम अभी भी मौजूद हैं। और एक सदी बाद भी मौजूद रहने और प्रासंगिक बने रहने के लिए पागलों की तरह काम कर रहे हैं। आप हमें प्रोत्साहित कर रहे हैं, हम ऐसा कर पाएंगे।"
आज बुधवार को निफ्टी ऑटो इंडेक्स में बिकवाली का दबाव देखने को मिला, जिसमें लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, बीएसई ऑटो इंडेक्स में 0.21 फीसदी की मामूली गिरावट आई। बीएसई ऑटो इंडेक्स महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसे हैवीवेट शेयरों में गिरावट के चलते दबाव में है। हालांकि, टाटा मोटर्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख