मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 02, 2025, 05:04 IST
सारांश
ATC Energies IPO: एटीसी एनर्जीज सिस्टम के आईपीओ को निवेशकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक 1.61 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसमें रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दांव लगाया और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 2.49 गुना भर गया।
ATC Energies IPO: एटीसी एनर्जीज सिस्टम का आईपीओ 25 मार्च से 27 मार्च तक खुला था।
एटीसी एनर्जीज सिस्टम के आईपीओ को निवेशकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक 1.61 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसमें रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दांव लगाया और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 2.49 गुना भर गया। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के हिस्से को 0.81 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 1.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
एटीसी एनर्जीज सिस्टम का आईपीओ 25 मार्च से 27 मार्च तक खुला था। इसका इश्यू साइज 63.76 करोड़ रुपये था। इसके लिए 112-118 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।
एटीसी एनर्जीज सिस्टम के आईपीओ के तहत 51.02 करोड़ रुपये के 43.23 लाख नए शेयर जारी किए गए। वहीं, 12.74 करोड़ रुपये के 10.80 लाख शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की गई।
ATC एनर्जी सिस्टम लिमिटेड साल 2020 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह एनर्जी सेक्टर में काम करती है। कंपनी अपने क्लाइंट्स को एनर्जी सॉल्यूशन, प्रोडक्ट्स और सर्विसेज प्रोवाइड करती है। यह कंपनी कम लागत वाली और प्रभावी लिथियम और लिथियम-आयन बैटरियां बनाती है। ये बैटरियां बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और अन्य इंडस्ट्रीज के लिए एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन प्रदान करती हैं।
कंपनी ने शुरुआत में बैंकिंग सेक्टर के लिए छोटी बैटरियां बनानी शुरू की थी, लेकिन अब यह कई साइज की बैटरियां तैयार करती है। यह कई इंडस्ट्रीज के लिए कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन भी प्रदान करती है, जिसे इन-हाउस डिज़ाइन और इंजीनियरिंग के जरिए विकसित किया जाता है।
कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई में है, और इसके कारखाने वसई, ठाणे और नोएडा में स्थित हैं। इन कारखानों में बैटरी असेंबली के लिए एडवांस्ड उपकरण लगे हैं, जिनमें तापमान नियंत्रित कक्ष, वेल्डिंग सिस्टम और टेस्टिंग मशीनें शामिल हैं।
तारीख | रेवेन्यू (₹) | प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) (₹) |
---|---|---|
30 सितंबर 2024 | 22.57 | 5.77 |
31 मार्च 2024 | 51.51 | 10.89 |
31 मार्च 2023 | 33.22 | 7.76 |
31 मार्च 2022 | 36.52 | 11.86 |
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख