return to news
  1. 15 जनवरी का IPO Wrap: लक्ष्मी डेंटल IPO की हुई बंपर बुकिंग, काबरा ज्वेलर्स मजबूत डिमांड के साथ खुला

मार्केट न्यूज़

15 जनवरी का IPO Wrap: लक्ष्मी डेंटल IPO की हुई बंपर बुकिंग, काबरा ज्वेलर्स मजबूत डिमांड के साथ खुला

Upstox

4 min read | अपडेटेड January 15, 2025, 22:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

15 जनवरी IPO Wrap: 15 जनवरी को कुछ आईपीओ लिस्टिंग के लिए खुले तो वहीं कुछ की बिडिंग का आखिरी दिन भी था। 15 जनवरी को किन IPO की रही बंपर डिमांड और कैसा रहा दिन, इस आर्टिकल में आपको डिटेल में बताते हैं।

15 जनवरी IPO Wrap

15 जनवरी को किन IPO की रही बंपर डिमांड और कैसा रहा दिन

15 जनवरी को प्राइमरी मार्केट में इन्वेस्टर्स के लिए काफी बिजी दिन रहा, दो नए एसएमई आईपीओ को लेकर काफी मजबूत डिमांड देखी गई, वहीं एक मेनबोर्ड आईपीओ बंपर सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। Laxmi Dental Ltd के आईपीओ की बिडिंग का आज आखिरी दिन था और यह आईपीओ 114 गुना ज्यादा बुक हुआ, वहीं Kabra Jewels Ltd और Rikhav Securities Ltd ने आज ही अपने आईपीओ लॉन्च किए और कुछ ही देर में यह फुल सब्सक्राइब भी हो गया। प्राइमरी मार्केट में आज क्या गहमागहमी रही, चलिए देखते हैं-

Kabra Jewels Ltd IPO का पहला दिन

काबरा ज्वेल्स लिमिटेड के एसएमई आईपीओ को शुरुआती दिन ही जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। शाम 5 बजे बोली के अंत में, एनएसई एसएमई इश्यू को 12 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल हिस्से को 11 गुना से अधिक खरीदा गया, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी को 9.5 गुना से अधिक खरीदा गया। काबरा ज्वेल्स आईपीओ 40 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है। यह पूरी तरह से 31.25 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 121 से 128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल इन्वेस्टर्स द्वारा किसी एप्लिकेशन के लिए मिनिमम बिडिंग क्वॉन्टिटी 1,000 शेयरों का सिंगल लॉट साइज है। काबरा ज्वेल्स आईपीओ के लिए बोली 17 जनवरी को बंद हो जाएगी। आईपीओ शेयर एलॉटमेंट को 20 जनवरी को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। काबरा ज्वेल्स के शेयर 22 जनवरी को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाले हैं।

Rikhav Securities IPO का पहला दिन

Rikhav Securities के आईपीओ में भी बोली के पहले दिन अच्छी डिमांड देखने को मिली। 15 जनवरी को पहले दिन बोली बंद होने पर बीएसई एसएमई आईपीओ को 8 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल इन्वेस्टर्स कैटेगरी पर लगभग 14 गुना अधिक बोली लगाई गई, जबकि एनआईआई कैटेगरी पर 7.5 गुना अधिक बोली लगाई गई। फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर Rikhav Securities का आईपीओ 88.82 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें 83.28 लाख शेयर फ्रेश इश्यू पर हैं, जिनकी कीमत 71.62 करोड़ रुपये है, वहीं 20 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर हैं, जिनकी कीमत 17.2 करोड़ रुपये है। आईपीओ का प्राइस बैंड 82 से 86 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम 1,600 शेयरों के एक लॉट साइज के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आईपीओ के लिए बोली 17 जनवरी को बंद हो जाएगी। कंपनी 20 जनवरी को शेयर एलॉटमेंट पर फैसला कर सकती है। Rikhav Securities के शेयर 22 जनवरी को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाले हैं।

Laxmi Dental Ltd IPO की बंद हुई बिडिंग

Laxmi Dental Ltd के आईपीओ की बिडिंग आज खत्म हो गई। बिडिंग के आखिरी दिन ऑफर पर 89.8 लाख शेयरों के मुकाबले 102.17 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए एप्लिकेशन के साथ आईपीओ करीब 114 गुना बुक किया गया। रिटेल कोटा 74.12 गुना बुक किया गया, जबकि एनआईआई की कैटेगरी 147.47 गुना सब्सक्राइब हुई। क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपना रिजर्व्ड हिस्सा 110.38 गुना बुक किया। 698.06 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड आईपीओ 13 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ का प्राइस बैंड 407 से 428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए लॉट साइज 33 शेयर था। लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के शेयर 20 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले हैं।

Barflex Polyfilms IPO चार दिन की बोली के बाद आज बंद

Barflex Polyfilms IPO 4 दिन की बोली के बाद आज बंद हो गया सभी इन्वेस्टर्स कैटेगरी में मजबूत सब्सक्रिप्शन देखने के बाद Barflex Polyfilms IPO भी आज धमाके के साथ बंद हुआ। एनएसई एसएमई इश्यू को 151.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल इन्वेस्टर्स क्लास पर 98.48 गुना अधिक बोली लगाई गई, जबकि एनआईआई ने अपना कोटा 373.48 गुना बुक किया। क्यूआईबी कैटेगरी को लगभग 78.22 गुना बुक किया गया था। 39.42 करोड़ रुपये के बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 57 से 60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2,000 शेयर था। स्टॉक 20 जनवरी को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाला है।

Sat Kartar Shopping IPO एलॉटमेंट

आयुर्वेदिक और वेलनेस प्रोडक्ट्स बेचने वाले Sat Kartar Shopping ltd द्वारा आज अपने आईपीओ के लिए शेयर एलॉटमेंट स्थिति को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। इन्वेस्टर्स आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट Skyline Financial Services Pvt. Ltd पर या फिर एनएसई पोर्टल पर एलॉटमेंट स्थिति चेक कर सकते हैं। कंपनी का 33.8 करोड़ रुपये का आईपीओ 332 गुना से अधिक की कुल सदस्यता के साथ 14 जनवरी को सफलतापूर्वक बंद हुआ था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख