return to news
  1. सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है Swiggy IPO, जानें 10 खास बातें

मार्केट न्यूज़

सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है Swiggy IPO, जानें 10 खास बातें

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 08, 2024, 18:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Swiggy IPO 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। यह 8 नवंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी इससे जुटाए गए कैपिटल का इस्तेमाल पुराने बकाये चुकाने से लेकर क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए करेगी। यहां जानें इससे जुड़ी 10 जरूरी बातें।

सब्सक्रिप्शन से पहले जानें स्विगी IPO के बारे में जरूरी बातें

सब्सक्रिप्शन से पहले जानें स्विगी IPO के बारे में जरूरी बातें

ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी (Swiggy Limited) की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial public offering, IPO) बुधवार 6 नवंबर को सब्सकिप्शन के लिए खुलने वाली है। शुरुआती शेयर्स की सेल से ₹11,327 करोड़ कैपिटल जुटाने का कंपनी का लक्ष्य है। यहां जानें इस IPO के बारे में 10 खास बातें-
  1. सब्सक्रिप्शन पीरियड: IPO बुधवार 6 नवंबर को खुलेगा और 8 नवंबर तक चलेगा।

  2. ऐंकर बिडिंग: ऐंकर इन्वेस्टर्स के लिए नीलामी मंगलवार 5 नवंबर से शुरू हो जाएगी।

  3. प्राइस बैंड: इशू के लिए ₹371- ₹390/ शेयर की रेंज रखी गई है।

  1. ऑफर स्ट्रक्चर: शेयर्स की शुरुआती सेल में ₹4,499 करोड़ की कीमत के 11.56 करोड़ शेयर होंगे जबकि 17.61 करोड़ इक्विटी शेयर जिनकी कीमत ₹6,828.43 करोड़ है।

  2. रिजर्वेशन: कंपनी ने नेट इशू में से 75% qualified institutional buyers (QIBs) के लिए रिजर्व रखा है जबकि 10% खुदरा निवेशकों के लिए और 15% गैर- संस्थागत निवेशकों के लिए।

  3. IPO लॉट साइज: एक लॉट में ₹14,098 की कीमत के 38 शेयर्स हैं और इन्वेस्टर्स को कम से कम एक लॉट खरीदना होगा।

  1. लक्ष्य: जोड़ी गई कैपिटल को कंपनी पुराने बकाये चुकाने, सब्सिडियरी Scootsy के डार्क स्टोर में निवेश, क्लाउट इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक्नॉलजी, ब्रांड इन्वेस्टमेंट, अधिग्रहण वगैरह के लिए खर्च करेगी।

  2. बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM)- रजिस्ट्रार: Link Intime India IPO का रजिस्ट्रार है जबकि BRLM हैं-

Jefferies India Private Limited BofA Securities India Limited Citigroup Global Markets India Private Limited Kotak Mahindra Capital Company Limited JP Morgan India Private Limited Avendus Capital Pvt Ltd ICICI Securities Limited

  1. अलॉटमेंट की तारीख: माना जा रहा है कि 11 नवंबर को अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है।

  2. लिस्टिंग: BSE- NSE पर 13 नवंबर को हो सकती है शेयर्स की लिस्टिंग।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख