बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 12, 2025, 10:12 IST
सारांश
India-US Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर की कड़ी में अमेरिका ने एक बार फिर दोहराया है कि भारत उसके उत्पादों पर काफी टैरिफ लगाता है जिससे उसके निर्यात को फायदा नहीं होता। वाइट हाउस ने ट्रंप के उस बयान को दोहराया है जिसमें कहा गया है कि अब अमेरिका भी दूसरे देशों पर जवाबी टैरिफ लगाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान। (तस्वीर: Shutterstock)
ट्रंप ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में कहा था कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाता है जो सही नहीं है। उन्होंने 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान भी किया था।
अब वाइट हाउस की प्रेस सेक्रटरी कैरलाइन लेविट ने कहा है कि भारत अमेरिकी शराब पर 150% टैरिफ लगाता है, क्या इससे भारत को निर्यात हो रही कंटकी बर्बन को फायदा होगा? उन्होंने कहा कि भारत से निर्यात हो रहे कृषि उत्पादों पर भी 100% टैरिफ लगता है।
कैरलाइन कनाडा को लेकर एक सवाल का जवाब दे रही थीं। पड़ोसी देश पर उन्होंने कहा कि वह दशकों से अमेरिका और मेहनतकश अमेरिकियों को लूट रहा है। अगर आप कनाडा के लोगों द्वारा अमेरिकी लोगों और हमारे यहां काम करने वालों पर लगाए गए शुल्क की दरों को देखें, तो यह बहुत ही भयानक हैं। उन्होंने इसके बाद भारत और जापान पर भी निशाना साधा।
कैरलाइन ने आगे कहा कि ट्रंप जवाब देने में भरोसा रखते हैं और समय आ गया है कि देश को ऐसा राष्ट्रपति मिला है जो अमेरिकी व्यापार और कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखता है।
इसके पहले ट्रंप ने कहा था कि भारत अपने टैरिफ में ‘पर्याप्त’ कटौती करने के लिए सहमत हो गया है, क्योंकि ‘भारत अमेरिका पर बहुत अधिक शुल्क लगाता है, जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है।’
ट्रंप ने कहा था कि भारत हम पर बहुत ज्यादा शुल्क लगाता है, बहुत ज्यादा। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। यह लगभग, यह लगभग प्रतिबंधात्मक है।
हालांकि, वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने सोमवार को एक संसदीय समिति को बताया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क पर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है और इस दिशा में बातचीत अब भी जारी है।
ट्रंप पहले भी भारत को ‘टैरिफ किंग’ और ‘बड़ा दुर्व्यवहार करने वाला’ कह चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर भी ट्रंप ने कहा था कि टैरिफ के मामले में बहुत मजबूत रहा है।
उन्होंने कहा था, 'मैं उन्हें दोष नहीं देता, लेकिन यह व्यापार करने का एक अलग तरीका है। भारत में उत्पाद बेचना बहुत मुश्किल है क्योंकि उनके पास व्यापार संबंधी बाधाएं हैं, बहुत मजबूत शुल्क हैं।'
वहीं, ट्रंप ने अपने हालिया ऐलान में कहा है कि सभी स्टील, एल्युमीनियम के आयात पर 25% टैरिफ से शेयर बाजार में बिकवाली के बावजूद नौकरियां पैदा होंगी।
कैरलाइन कहा कहना है कि ट्रंप ने बार-बार देश में बने उत्पाद खरीदने की बात कही है क्योंकि इससे आमदनी, मुनाफा और नौकरियां देश के अंदर ही रहती हैं।
कैरलाइन ने कहा कि अमेरिका ने वैश्विकरण के चलते पिछले 30 साल में 50 लाख नौकरियां और 90 हजार से ज्यादा फैक्ट्री खो दी हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख