return to news
  1. Tata Motors के कार, SUV होंगे महंगे, अप्रैल से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान

बिजनेस न्यूज़

Tata Motors के कार, SUV होंगे महंगे, अप्रैल से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 18, 2025, 17:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Motors ने इस साल जनवरी में अपनी पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। कंपनी कई तरह के पैसेंजर व्हीकल बेचती है, जिनमें हैचबैक टियागो से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल हैं। इनकी कीमत 5 लाख रुपये से 25.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

Tata Motors के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई।

Tata Motors के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई।

Tata Motors price hike: मारुति सुजुकी के बाद अब दिग्गज कार कंपनी टाटा मोटर्स ने भी प्राइस हाइक का ऐलान किया है। कंपनी अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सहित अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में वृद्धि करने की मंगलवार को मंशा जाहिर की। इस साल यह दूसरी बार है जब टाटा मोटर्स कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।

Tata Motors के शेयरों में खरीदारी

इस खबर के बीच टाटा मोटर्स के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। यह शेयर BSE पर 2.86 फीसदी बढ़कर 679.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.50 लाख करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,179.05 रुपये और 52-वीक लो 606.20 रुपये है।

Tata Motors ने बताई प्राइस हाइक की ये वजह

टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए किया जा रहा है। मूल्य वृद्धि की सीमा मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी। कंपनी ने हालांकि प्रस्तावित मूल्य वृद्धि के बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी।

Tata Motors ने जनवरी में भी बढ़ाए थे दाम

इससे पहले टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी में अपनी पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने सोमवार को कहा था कि वह अगले महीने से अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमत में दो फीसदी तक की वृद्धि करेगी।

टाटा मोटर्स कई तरह के पैसेंजर व्हीकल बेचती है, जिनमें हैचबैक टियागो से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल हैं। इनकी कीमत 5 लाख रुपये से 25.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसके पहले, मारुति सुजुकी इंडिया ने भी अगले महीने से अपने सभी मॉडल की कीमतों में चार फीसदी तक की वृद्धि करने की घोषणा की है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख