बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 21, 2025, 17:20 IST
सारांश
Tata Motors के नए ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए हैं, जो कि अगले 45 दिनों तक वैलिड रहेंगे। इसमें ₹50,000 तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा, साथ ही ऐसे फाइनेंस स्कीम भी हैं, जो बिना किसी डाउन पेमेंट के 100% ऑन-रोड फंडिंग की सुविधा दे रही हैं।
दिग्गज कार कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने कस्टमर्स के लिए कई बेहतरीन ऑफर्स का ऐलान किया है।
इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करते हुए अब कंपनी अपने संभावित कस्टमर्स को कई ऑफर दे रही है। कंपनी ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है, जब एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) अप्रैल 2024 में भारतीय बाजार में एंट्री करने की योजना बना रही है।
टाटा मोटर्स के नए ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए हैं, जो कि अगले 45 दिनों तक वैलिड रहेंगे। इसमें ₹50,000 तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा, साथ ही ऐसे फाइनेंस स्कीम भी हैं, जो बिना किसी डाउन पेमेंट के 100% ऑन-रोड फंडिंग की सुविधा दे रही हैं।
जो ग्राहक Curvv EV या Nexon EV खरीदेंगे, उन्हें 6 महीने तक टाटा पावर के चार्जिंग नेटवर्क का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें 7.2 kW AC होम चार्जर की मुफ्त इंस्टॉलेशन भी दी जाएगी।
टाटा अपने पुराने ग्राहकों को लॉयल्टी रिवॉर्ड भी दे रहा है। जो Tata EV के मौजूदा मालिक अपनी कार Nexon EV या Curvv EV में अपग्रेड करेंगे, उन्हें ₹50,000 का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। वहीं, जो लोग टाटा की ICE (पेट्रोल/डीजल) कार से EV पर स्विच करेंगे, उन्हें ₹20,000 का लॉयल्टी बोनस दिया जाएगा।
फिलहाल, टाटा भारत में पांच EV मॉडल बेचती है, जिसमें Tiago EV, Tigor EV, Punch EV, Nexon EV और Curvv EV शामिल हैं। इनकी कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
इस बीच, रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला ने जर्मनी से कारों का आयात करके भारत में एंट्री करने की योजना बनाई है। इन कारों की शुरुआती कीमत ₹21 लाख है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अपने लाइनअप के सस्ते ईवी मॉडल को लगभग 25,000 डॉलर (लगभग ₹21 लाख) की कीमत पर पेश करने की योजना बना रही है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख