return to news
  1. RBI Monetary Policy Highlights: रेपो रेट कट, महंगाई, GDP... रिजर्व बैंक की रिपोर्ट की 10 सबसे अहम बातें

बिजनेस न्यूज़

RBI Monetary Policy Highlights: रेपो रेट कट, महंगाई, GDP... रिजर्व बैंक की रिपोर्ट की 10 सबसे अहम बातें

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 07, 2025, 11:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

RBI Monetary Policy Meeting Key Takeaways: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की रिपोर्ट सामने रखते हुए रेपो रेट कट का ऐलान किया। साथ ही चालू और आगामी वित्त वर्ष की महंगाई दर, जीडीपी जैसे आंकड़ों का अनुमान भी बताया।

5 साल बाद पहली बार रेपो रेट कट का ऐलान

5 साल बाद पहली बार रेपो रेट कट का ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की रिपोर्ट सामने रख दी है। उन्होंने इस रिपोर्ट में सर्वसम्मति से लिए गए फैसलों का जिक्र किया है। 5 फरवरी को शुरू हुई बैठक में रेपो रेट से लेकर महंगाई दर (Inflation) और देश के सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product, GDP) के अनुमान पर भी चर्चा हुई।

यहां देखते हैं 10 अहम बातें जिनका ऐलान गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैठक के बाद रिपोर्ट जारी करते हुए किया-

1. रेपो रेट कट

मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने आमराय से रेपो रेट को 25 bps कम करने का फैसला किया है। इसके साथ ही यह 6.5% से घटकर 6.2% पर आ जाएगी। ऐसा करने से अब आम लोगों के लिए बैंकों से कर्ज लेना सस्ता हो सकता है। खासकर घर बनाने के लिए कर्ज लेने वालों को राहत मिलेगी।

2. मॉनिटरी पॉलिसी स्टांस

कमिटी ने फैसला किया है कि मॉनिटरी पॉलिसी फ्रेमवर्क के तहत अपना स्टांस न्यूट्रल ही रखा जाएगा। रिजर्व बैंक का ध्यान मुद्रास्फीति को नियंत्रित रखने के साथ-साथ आर्थिक वृद्धि को बल देने पर भी है।

3. GDP ग्रोथ रेट

रिजर्व बैंक का अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product, GDP) का ग्रोथ रेट 6.7% रह सकता है।

4. महंगाई दर

केंद्रीय बैंक के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति के 4.8% और अगले वित्त वर्ष में 4.2% रहने की संभावना है।

5. विदेशी मुद्रा नीति

RBI की विदेशी मुद्रा नीति (Foreign Exchange Policy) लगातार व्यवस्थित और स्थिर मार्केट ऑपरेशन के पक्ष में बनी हुई है, यह किसी एक्सचेंज रेट को टारगेट नहीं करती है। 31 जनवरी तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 630.6 अरब अमेरिकी डॉलर था।

6. डिजिटल फ्रॉड

रिजर्व बैंक गवर्नर ने बढ़ते हुए डिजिटल फ्रॉड पर चिंता जाहिर करते हुए बताया है कि साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए बैंकों का स्पेशल प्लेटफॉर्म ‘fin.in’ लाया जाएगा और अप्रैल में इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

7. मार्केट रेग्युलेशन

गवर्नर ने ऐलान किया है कि RBI विनियमित बाजारों में कारोबार और निपटान समय के रिव्यू के लिए वर्किंग ग्रुप का गठन करेगा।

8. उपभोग से जुड़े ट्रेंड्स

मॉनिटरी पॉलिसी स्टेटट में घरेलू उपभोग के बढ़ा हुए रहने का अनुमान लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय बजट 2025-26 में दी गई टैक्स में राहत से इसे बल मिलेगा। फिक्स्ड निवेश भी रफ्तार पकड़ेगा।

9. बैंकिंग लिक्विडिटी

RBI गवर्नर ने बैंकों से आग्रह किया कि वे केंद्रीय बैंक के पास बिना जरूरत का धन न रखें, बल्कि इसकी आवश्यकता के अनुसार आपस में उपयोग करें।

10. जोखिम

रिपोर्ट में माना गया है कि अर्थव्यवस्था के सामने जियोपॉलिटिकल तनाव, संरक्षणवादी व्यापार नीतियों, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठते-गिरते कमॉडिटी प्राइस और वित्तीय बाजारों की अनिश्चतताओं जैसी कई चुनौतियां खड़ी हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख