बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 10, 2025, 16:28 IST
सारांश
PM Narendra Modi US Visit: डॉनल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला अमेरिकी दौरा होगा। वह पहले बुधवार तक फ्रांस के दौरे पर रहेंगे।
टेक्नॉलजी से लेकर ट्रेड तक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से दो दिन के अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में दोनों देशों के बीच सहयोग में मिली सफलताओं को आगे बढ़ाने का एक मौका होगी।
पीएम मोदी ने अपने दौरे के बारे में बताया कि टेक्नॉलजी, व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और सप्लाई चेन में लचीलेपन के क्षेत्रों सहित अमेरिका के साथ भारत की साझेदारी को और अधिक बढ़ाने और गहरा करने के लिए अजेंडा विकसित करने में भी मदद मिलेगी।
पीएम ने ‘अपने मित्र’ राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने की उत्सुकता जताते हुए याद किया कि ट्रंप के पहले कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने में दोनों ने साथ काम किया था।
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार से स्टील और एल्युमिनियम आयात पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में दुनिया के दूसरे देशों के साथ-साथ भारत के साथ भी उसके व्यापार संबंधों में तनाव की चिंता फैलने लगी है।
ट्रंप ने ऐलान किया था कि सोमवार से स्टील और एल्युमिनियम आयात पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। माना जा रहा था कि ट्रंप के ऐलान का सबसे ज्यादा नुकसान कनाडा और मेक्सिको को होगा जो स्टील के मामले में अमेरिका के सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर्स हैं।
मूडीज रेटिंग्स के मुताबिक इससे भारतीय स्टील उत्पादकों को अपने उत्पादों के निर्यात में अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। मूडीज रेटिंग्स के सहायक उपाध्यक्ष हुइ तिंग सिम ने कहा कि पिछले 12 महीनों में भारत में स्टील के अधिक आयात ने पहले ही देश के स्टील उत्पादकों की कीमतों और कमाई को घटा दिया है।
अब अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और दूसरे स्टील उत्पादक बाजारों में आपूर्ति भी बढ़ेगी। इसकी वजह से भारतीय स्टील उत्पादकों को अपने उत्पादों के निर्यात में अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
वहीं, स्टील सचिव संदीप पौंड्रिक ने ऐसी आशंकाओं का खंडन किया है। उनका कहना है कि घरेलू बाजार मजबूत है और अमेरिका को होने वाले निर्यात की मात्रा बहुत ज्यादा नहीं है।
पौंड्रिक ने बताया कि भारत ने पिछले साल 14.5 करोड़ टन स्टील का उत्पादन किया था, जिसमें से 95,000 टन अमेरिका को निर्यात किया गया था। इसलिए 14.5 करोड़ टन में से 95,000 टन का निर्यात नहीं कर पाने से खास फर्क नहीं पड़ेगा।
पीएम मोदी सोमवार से बुधवार फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे। उन्होंने बताया था कि वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस जा रहे हैं। यहां वह AI Action Summit की सह-अध्यक्षता करेंगे। इसमें समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से इनोवेशन और व्यापक सार्वजनिक कल्याण के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस टेक्नॉलजी पर चर्चा करेंगे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख