return to news
  1. India-US Trade Deal: भारत-अमेरिका ट्रेड डील होगी सबसे जोरदार, पीयूष गोयल ने कहा, 'एक-दूसरे की ताकत बनेंगे'

बिजनेस न्यूज़

India-US Trade Deal: भारत-अमेरिका ट्रेड डील होगी सबसे जोरदार, पीयूष गोयल ने कहा, 'एक-दूसरे की ताकत बनेंगे'

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 21, 2025, 16:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

India-US Trade Deal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे पर ट्रंप के साथ इसके लिए चर्चा की थी। दोनों देशों ने साल 2030 तक आपस में ट्रेड को दोगुना कर $500 अरब के पार पहुंचाने का समझौता किया था।

निर्माणक्षेत्र से लेकर खेती तक, कई उत्पादों के निर्यात को लेकर होगी डील।

निर्माणक्षेत्र से लेकर खेती तक, कई उत्पादों के निर्यात को लेकर होगी डील।

केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने का कहना है कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौता ‘सभी समझौतों का मूल’ होगा। उन्होंने कहा कि यह भारतीयों और अमेरिकियों को एक साथ मिलकर काम करने के बड़े अवसर देगा करेगा। वह कोच्चि में ‘इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट’ में बोल रहे थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत जल्द ही अमेरिका के डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ एक मजबूत, शक्तिशाली आर्थिक पार्टनरशिप और एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा शुरू करेंगे, जो सभी ‘सौदों की जननी’ होगी। यह भारतीयों और अमेरिकियों को एक साथ काम करने और इस अशांत दुनिया में एक-दूसरे की ताकत को पूरक बनाने के लिए बड़े अवसर प्रदान करेगी।

PM मोदी के अमेरिकी दौरे पर हुई थी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे पर ट्रंप के साथ इसके लिए चर्चा की थी। दोनों देशों ने साल 2030 तक आपस में ट्रेड को दोगुना कर $500 अरब के पार पहुंचाने का समझौता किया था।

बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया था कि दोनों नेताओं ने मिलकर मिशन-500 लॉन्च किया है जिसका लक्ष्य साल 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर $500 अरब तक पहुंचाने का है।

उन्होंने बहुक्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के ऐलान पर भी काम करने की योजना के बारे में जानकारी दी थी। दोनों देशों ने भारत को टेक्नॉलजिकल गुड्स के अमेरिकी निर्यात, अमेरिका को लेबर इंटेंसिव मैन्युफैक्चर्ड प्रॉडक्ट्स के भारतीय निर्यात, खेती से जुड़ी चीजों के व्यापार को बढ़ाने, दोनों देशों की कंपनियों के लिए उच्च मूल्य वाली इंडस्ट्ररीज के नए प्रॉजेक्ट्स में निवेश करने के अवसर बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी।

बाहरेन, ब्रिटेन के साथ समझौते का भी प्लान

गोयल ने यह भी बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और भारत के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (Comprehensive Economic Partnership Agreement, CEPA) दुनिया का अबतक का सबसे तेजी से बातचीत किया गया मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement, FTA) है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बाहरेन के साथ भी CEPA के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। गोयल के मुताबिक भारत पहले से ही व्यापार समझौतों के लिए यूरोपीय संघ (EU), ब्रिटेन और ओमान के साथ बातचीत कर रहा है।

2047 तक $30 ट्रिलियन इकॉनमी का लक्ष्य

सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार भारत को 2047 तक $30-35 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सभी राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में विकास, प्रगति और आर्थिक अवसरों के लिए बेजोड़ अवसर हैं।

उन्होंने निवेशकों से केरल और देश में निवेश करने का आग्रह करते हुए कहा कि आएं और निवेश के फल का आनंद लें। दो दिवसीय इस शिखर सम्मेलन में करीब 3,000 प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख