return to news
  1. Toll Tax Hike: आज से सड़क पर सफर करना हुआ महंगा, NHAI ने कितना बढ़ाया टोल टैक्स?

बिजनेस न्यूज़

Toll Tax Hike: आज से सड़क पर सफर करना हुआ महंगा, NHAI ने कितना बढ़ाया टोल टैक्स?

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 01, 2025, 08:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

1 अप्रैल से यह दरें लागू हो गई हैं। संशोधित दरों का असर लखनऊ हाइवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, NH-9 और दिल्ली-जयपुर हाइवे सहित प्रमुख मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों और कमर्शियल ऑपरेटरों पर देखने को मिल रहा है।

टोल टैक्स

टोल टैक्स में वृद्धि

भारत के हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा हो गया है, क्योंकि नैशनल हाइवे एथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) यानी कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 31 मार्च की देर रात से टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया है, यानी कि आज 1 अप्रैल से यह दरें लागू हो गई हैं। संशोधित दरों का असर लखनऊ हाइवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, NH-9 और दिल्ली-जयपुर हाइवे सहित प्रमुख मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों और कमर्शियल ऑपरेटरों पर देखने को मिल रहा है। यह एक साल के अंदर टोल में दूसरी वृद्धि है, पिछली बार जून 2024 में टोल टैक्स का दाम बढ़ाया गया था। दो साल के अंदर 10% से ज्यादा टोल टैक्स में बढ़त देखने को मिली है। इस दौरान आपको अपने फास्टैग में पर्याप्त अमाउंट भी सुनिश्चित करना होगा।

नैशनल हाइवे एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसको लेकर डिटेल्ड अधिसूचना भी जारी कर दी है। एनएचएआई ने प्रति ट्रिप 5 से 10 रुपये तक टोल टैक्स बढ़ाया है। एनएचआईए ने शुक्रवार को इसको लेकर सर्कुलर जारी किया था। परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले दिन से वाहनों को ज्यादा टोल चुकाना पड़ेगा। चलिए एक नजर डालते हैं कि किस हाइवे पर क्या पड़ रहा है असर-

कानपुर रोड का नवाबगंज टोल प्लाजा

कार और हल्के वाहनों के लिए जहां पहले 95 रुपये टोल टैक्स था, वह बढ़कर 100 रुपये हो गया है, वहीं बस और ट्रक जैसे भारी वाहनों का टोल टैक्स 320 रुपये से बढ़कर 330 रुपये कर दिया गया है। छोटे कमर्शियल वाहनों पर टोल टैक्स पहले 155 रुपये लगता था, जो बढ़ाकर 160 रुपये कर दिया गया है।

बहराइच का आनी टोल प्लाजा

कार और हल्के वाहनों के लिए टोल टैक्स में कोई बदलाव नहीं है और पहले की तरह 45 रुपये ही भरने होंगे, वहीं बस और ट्रक जैसे भारी वाहनों का टोल टैक्स 150 रुपये से बढ़कर 155 रुपये कर दिया गया है। छोटे कमर्शियल वाहनों पर टोल टैक्स पहले 70 रुपये लगता था, जो बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया गया है।

बाराबंकी हाईवे का अहमदपुर पुर टोल प्लाजा

कार और हल्के वाहनों के लिए जहां पहले 115 रुपये टोल टैक्स था, वह बढ़कर 120 रुपये हो गया है, वहीं बस और ट्रक जैसे भारी वाहनों का टोल टैक्स 395 रुपये से बढ़कर 405 रुपये कर दिया गया है। छोटे कमर्शियल वाहनों पर टोल टैक्स पहले 185 रुपये लगता था, जो बढ़ाकर 195 रुपये कर दिया गया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे

कार और हल्के वाहनों के लिए 170 रुपये, हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए 275 रुपये और बस, ट्रक जैसे भारी वाहनों को 580 रुपये टोल टैक्स देना होगा। अगर इंदिरापुरम से मेरठ जा रहे हैं तो छोटी गाड़ियों का टोल टैक्स 115 रुपये लगेगा। वहीं दोनों तरफ के लिए 175 रुपये देने होंगे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख