बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 13, 2025, 13:42 IST
सारांश
Maha Kumbh Mela 2025: हर 12 साल में होने वाला मेला 144 साल पर महाकुंभ कहलाता है जो प्रयागराज में आयोजित होता है। इसकी अहमियत के चलते सरकार ने तो करोड़ों का निवेश किया है, कंपनियों के लिए भी यह बड़ी कमाई का मौका है।
सरकार ने 4,000 हेक्टेयर के मेला मैदान को 25 सेक्टर में बांटा है। यहां 1.6 लाख टेंट लगाए गए हैं और 9 पक्के घाट बनाए गए हैं।
प्रयागराज में महाकुंभ मेला सोमवार, 13 जनवरी से शुरू हो गया है। करीब 40 दिन चलने वाले दुनिया के इस सबसे बड़े समागम में लगभग 45 करोड़ लोगों के आने का आकलन है। इससे तमाम व्यापारियों, खासकर स्थानीय कारोबार को बंपर आमदनी की उम्मीद है।
हर साल 12 साल पर कुंभ का स्नान आयोजित होता है। यह प्रयागराज के अलावा उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में शिप्रा, गोदावरी और गंगा नदी के तट पर होता है। प्रयागराज में यह गंगा, युमना और सरस्वती का संगम कही जाने वाली त्रिवेणी पर होता है और हर 12 कुंभ के बाद यहां 144 साल पर महाकुंभ होता है। हिंदू धर्म में इसकी मान्यता के कारण करोड़ों लोग देश-दुनिया से इसमें डुबकी लगाने आते हैं।
बड़ी संख्या में लोगों के आने, मेले में हिस्सा लेने, शहर घूमने से लेकर रहने और ट्रैवल जैसी जरूरतों के लिए राज्य और केंद्र की सरकारें मिलकर करीब ₹7,500 करोड़ का बजट जारी कर चुकी हैं। इसके तहत 384 डिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट्स को शक्ल दी गई है। मेले के चलते स्थानीय बाजारों, होटेल्स, ट्रांपोर्टेशन, पर्यटन स्थलों के लिए कमाई के दरवाजे खुल गए हैं।
सरकार ने 4,000 हेक्टेयर के मेला मैदान को 25 सेक्टर में बांटा है। यहां 1.6 लाख टेंट लगाए गए हैं और 9 पक्के घाट बनाए गए हैं। बिजली से लेकर पानी, और रेल-बस ट्रांसपोर्टेशन के भी अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। सरकार को पार्किंग टैक्स जैसे तरीकों से भी आमदनी की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 के मेले में ₹1.2 लाख करोड़ का बिजनेस हुआ था।
भारतीय रेल ने जहां कुंभ मेले के लिए 3000 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, वहीं कई एयरलाइंस भी स्पेशल उड़ानों का मौका दे रही हैं। इस मेले दौरान 6 लाख से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। यह भी दावा किया जा रहा है कि होटेल, ट्रांसपोर्टेशन, FMCG, इवेंट मैनेजमेंट जैसी तमाम सेक्टर्स की कंपनियों ने इस महाकुंभ में ₹3,000 करोड़ खर्च किए हैं।
पर्यटन सेक्टर के लिए महाकुंभ मेला एक बड़ा अवसर लेकर आता है। इस दौरान घाट पर स्नान करने के लिए देश-दुनिया से आए पर्यटक प्रयागराज के दूसरे स्थानों पर भी घूमना पसंद करते हैं। ऐसे में Thomas Cook, EaseMyTrip, Yatra, Rate Gain और Genesys जैसे स्टॉक्स को बड़ा फायदा हो सकता है।
इसी तरह प्रयागराज मार्केट के पास स्थित हॉस्पिटैलिटी बिजनेस की डिमांड बढ़ी रहेगी। यह इसलिए भी फोकस में रहेगा क्योंकि प्रयागराज के आसपास घूमने जाने वाले लोग भी यहां रुकेंगे। इसी तरह FMCG के भी छलांग मारने की उम्मीद है, जैसे HUL, Britannia, Nestle India, Tata Consumer, और Dabur India की भी बिक्री तेज रहेगी जिससे इनके शेयर प्राइस पर सकारात्मक असर हो सकता है।
इस बार महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फेशियल रिक्गनिशन टेक्नॉलजी और अंडरवॉटर ड्रोन जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके चलते सिक्यॉरिटी सलूशन्स भी चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में सिक्यॉरिटी सर्विसेज प्रोवाइडर्स जैसे Security & Intelligence Services India और Allied Digital के शेयर्स भी फोकस में रहेंगे।
लेखकों के बारे में
अगला लेख