बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 01, 2025, 18:37 IST
सारांश
Budget 2025-26: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025-26 पेश कर दिया है। उन्होंने इस बजट में भी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति पर फोकस बताया है।
निर्मला सीतारमण ने पेश किया अपना 8वां बजट।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार, 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट 2025-26 (Budget 2025-26) पेश कर दिया है। उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि यह देश की वृद्धि को तेज रखने, समावेशी विकास सुनिश्चित करने, प्राइवेट सेक्टर निवेश को प्रोत्साहित करने, आम आदमी का ध्यान रखने और देश के उभरते हुए मध्यमवर्ग की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों को आगे लेकर जाएगा।
सीतारमण ने कहा कि हम 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा पूरा करने की ओर हैं और ऐसे में देखा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी हुई चुनौतियों के चलते आर्थिक वृद्धि धीमी हो सकती है। हालांकि, विकसित भारत का हमारा लक्ष्य प्रेरणादायक है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार के पहले दो कार्यकालों के दौरान किया गया काम आगे और मजबूती के साथ बढ़ने को प्रेरित करता है।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार के लिए विकसित भारत का मतलब है जहां गरीबी शून्य हो, 100% क्वॉलिटी वाली अच्छी स्कूली शिक्षा हो, उच्चस्तर की किफायती स्वास्थ्य सेवा हो, 100% कुशल लेबर हो जिसके पास अच्छा रोजगार हो, आर्थिक गतिविधियों में 70% महिलाएं जुड़ी हों और किसान देश को दुनिया की फूड-बास्कट बनाएं।
वित्त मंत्री ने बताया है कि इस बजट में विकासकार्यों के प्रस्ताव 10 अहम क्षेत्रों को कवर करते हैं जो गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति पर फोकस करते हैं।
कृषिक्षेत्र में वृद्धि और प्रोडक्टिविटी को तेज करना।
ग्रामीण संपन्नता और रेजीलियंस को बढ़ाना।
हर किसी को समावेशी विकास के रास्ते पर लेकर जाना।
मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करते हुए मेक इन इंडिया को आगे लेकर जाना।
MSMEs (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) को सपॉर्ट करना।
रोजगार पर आधारित आर्थिक वृद्धि के लिए रास्ता बनाना।
लोगों, अर्थव्यवस्था और नवोन्मेष में निवेश करना।
ऊर्जा की आपूर्ति को सुनिश्चित करना।
निर्यात को प्रमोट करना।
नवोन्मेष को पोषण देना।
सीतारमण ने आगे कहा कि इन क्षेत्रों में विकास के लिए 4 जरूरी इंजिन हैं- कृषि, MSME, निवेश और निर्यात। इनके लिए ईंधन का काम करेंगे रिफॉर्म्स जबकि आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी समावेशी कोशिशों से। ये सभी मिलकर हमें विकसित भारत की ओर लेकर जाएंगे।
सीतारमण ने बताया कि बजट में 6 क्षेत्रों में बड़े स्तर पर बदलाव लाए जाएंगे। इनके जरिए 5 साल में भारत की ग्रोथ की क्षमता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिति मजबूत होगी। ये बदलाव टैक्सेशन, पावर सेक्टर, शहरी विकास, खनन, फाइनेंशियल सेक्टर और रेग्युलेटरी रिफॉर्म्स की शक्ल में लाए जाएंगे।
लेखकों के बारे में
अगला लेख