return to news
  1. दो साल में दोगुनी Tesla कारें दौड़ेंगी अमेरिका में? मस्क ने खुलेआम कर दिया ऐलान

बिजनेस न्यूज़

दो साल में दोगुनी Tesla कारें दौड़ेंगी अमेरिका में? मस्क ने खुलेआम कर दिया ऐलान

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 12, 2025, 15:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती के किस्से इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक तरह मस्क की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं, वहीं मस्क भी ट्रंप को सराहने का कोई मौका छोड़ नहीं रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क

Donald Trump और Elon Musk के बीच की दोस्ती काफी ज्यादा चर्चा में है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Tesla कार खरीदी और इसके बाद मस्क की जमकर तारीफ भी की। डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिकी राष्ट्रपति का पद दूसरी बार संभाला है, मस्क भी लगातार चर्चा में रहे हैं। ट्रंप ने मस्क की कंपनी टेस्ला को बढ़ावा देने के लिए नई नवेली गाड़ी भी खरीदी और इस पर मस्क के साथ बैठते भी नजर आए। ट्रंप ने टेस्ला कार लेने के बाद कहा कि वह इसलिए टेस्ला गाड़ी खरीद रहे हैं क्योंकि यह शानदार प्रोडक्ट है। ट्रंप ने इस दौरान यह भी कहा कि मस्क के साथ कुछ लोगों ने सही बर्ताव नहीं किया और राष्ट्रभक्त होने की सजा नहीं मिलनी चाहिए। इस बीच मस्क ने भी ट्रंप की जमकर तारीफ की।

अपने ही सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर मस्क ने लिखा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के सपोर्ट में और संयुक्त राज्य अमेरिका के भविष्य में हमारे विश्वास को दर्शाने के लिए टेस्ला 2 साल के भीतर अमेरिका में वाहन उत्पादन को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है!'

इन सब के बीच ट्रंप ने कहा कि उनके और मस्क की कोशिशों के चलते अरबों डॉलर के फ्रॉड और फिजूलखर्च को पता लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मस्क के साथ जो होना चाहिए था, उससे एकदम विपरीत हुआ। इसलिए वह टेस्ला की एक गाड़ी खरीद रहे हैं। मस्क ने साइबरकैब का अगले साल टेक्सस में प्रोडक्शन शुरू करने की जानकारी भी दी। मस्क की अमेरिकी सरकार मौजूदगी को लेकर मस्क विवादों में रहे हैं। वहीं, टेस्ला के सामने कॉम्पिटिशन भी बढ़ता जा रहा है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख