return to news
  1. C2C Advanced Systems IPO की लिस्टिंग टली, निवेशक की शिकायत पर SEBI ने दिया ऑडिट का निर्देश

बिजनेस न्यूज़

C2C Advanced Systems IPO की लिस्टिंग टली, निवेशक की शिकायत पर SEBI ने दिया ऑडिट का निर्देश

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 26, 2024, 12:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

कंपनी की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होने जा रही थी जिसे अब ऑडिट रिपोर्ट आने तक टाल दिया गया है। इसमें 43.8 लाख नए इक्विटी शेयर्स थे। इसका लॉट साइज 600 शेयर्स का था।

निवेशकों को ऐप्लिकेशन वापस लेने की इजाजत देने को भी कहा

निवेशकों को ऐप्लिकेशन वापस लेने की इजाजत देने को भी कहा

डिफेंस सलूशन देने वाली कंपनी C2C Advanced Systems को अपनी IPO लिस्टिंग टालनी होगी। सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कंपनी को निर्देश दिया है कि पहले वह एक स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करे और रेग्युलेटर्स को रिपोर्ट सौंपे। कंपनी की लस्टिंग 29 नवंबर को होने वाली थी।

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक SEBI ने एक निवेशक की शिकायत के बाद ये निर्देश दिए हैं। C2C Advanced Systems से कहा गया है कि निवेशकों को शेयर आवंटन के पहले ऐप्लिकेशन वापस लेने दी जाए।

नए इक्विटी शेयर्स

कंपनी का IPO ₹99 करोड़ का था और 29 नवंबर को ₹214-226/ शेयर के प्राइस बैंड पर बाजार में उतरने वाला था। कंपनी की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होने जा रही थी जिसे अब ऑडिट रिपोर्ट आने तक टाल दिया गया है। इसमें 43.8 लाख नए इक्विटी शेयर्स थे। इसका लॉट साइज 600 शेयर्स का था।

इस IPO से आने वाला कैपिटल बेंगलुरु के एक्सपीरियंस सेंटर और दुबई में नया सेंटर बनाने में लगाया जाना है। इसके अलावा कंपनी की सामान्य जरूरतों में इसे इस्तेमाल किया जागा।

रिपोर्ट किया था प्रॉफिट

C2C Advanced Systems डिफेंस, होमलैंड सिक्यॉरिटी और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए काम करता है। साथ ही Thales, Dassault Systems जैसे इंटरनैशनल क्लाइंट्स भी हैं। बेंगलुरु की इस कंपनी ने सितंबर में खत्म हुई तिमाही में ₹43.22 करोड़ आमदनी और ₹9.73 करोड़ प्रॉफिट रिपोर्ट किया था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख