return to news
  1. Haldiram में हिस्सेदारी को मची होड़, 15-20% स्टेक लेने दौड़ीं 3 कंपनियां

बिजनेस न्यूज़

Haldiram में हिस्सेदारी को मची होड़, 15-20% स्टेक लेने दौड़ीं 3 कंपनियां

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 11, 2024, 08:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

राजस्थान के बीकानेर में 1937 में मिठाई और नमकीन की दुकान के तौर पर स्थापित हुई Haldiram कंपनी आज 80 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है। इसमें हिस्सेदारी को लेकर Alpha Wave Global के आने से मुकाबला रोचक हो गया है।

Alpha Wave Global के आने से कड़ा हुआ मुकाबला

Alpha Wave Global के आने से कड़ा हुआ मुकाबला

देश की सबसे बड़ी पैकेटबंद स्नैक और मिठाई कंपनी Haldiram Snacks Food में हिस्सा लेने के लिए कंपिनयों में होड़ मच गई है। कम से कम 3 कंपनियां हल्दीराम स्नैक्स फूड में 15 से 20% की हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में शामिल हैं। हल्दीराम के रेस्तरां भी चलते हैं और देश में ये एक बड़ा नाम है।

इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक Blackstone और Bain Capital की लीडरशिप में वाले ग्रुप पहले ही हिस्सेदारी लेने की दौड़ में थे। इसके अलावा अब Alfa Wave Global के आने से ये मुकाबला तीन-तरफा हो गया है।

दिया है $1B का प्रस्ताव

सूत्रों के मुताबिक Alfa Wave Global ने हाल ही में हल्दीराम स्नैक्स फूड में अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है। मामले से जुडे़ जानकारों का कहना है कि ग्रुप ने इसके लिए कम से कम $1B का प्रपोजल दिया है।

पहले था बड़ा हिस्सा बेचने का प्लान

माना जा रहा है कि कंपनी का प्रमोटर अग्रवाल परिवार अगले साल जनवरी की शुरुआत तक अग्रीमेंट को अंतिम रूप दे सकता है। इससे पहले प्रमोटर एक बड़ा हिस्सा बेचने का इरादा रखते थे। हालांकि, अब उन्होंने इनमें से किसी एक फर्म के साथ मिलकर केवल माइनॉरिटी स्टेक बेचने का फैसला किया है।

कर सकेगी विस्तार

इस निवेश से हल्दीराम को अपनी विस्तार योजनाओं को फाइनेंस करने के अलावा घरेलू और कुछ विदेशी बाजारों में विस्तार को तेज करने में मदद मिलेगी। इसके बाद हल्दीराम स्नैक्स फूड के प्रमोटर कंपनी का IPO लाने पर भी विचार कर सकते हैं।

त्रिकोणीय मुकाबला

Alfa Wave Global के अलावा Blackstone की लीडरशिप वाला ग्रुप, सिंगापुर की GIC, अबु धाबी की Investment Authority (ADIA) और Temasek के साथ पार्टनरशिप में Bain Capital भी इस दौड़ में शामिल हैं।

विलय का इंतजार

हल्दीराम स्नैक्स फूड हल्दीराम परिवार के दो हिस्सों - दिल्ली और नागपुर का संयुक्त व्यवसाय है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (National Company Law Tribunal) ने दोनों हिस्सों के विलय की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है, जबकि दूसरे रेग्युलेटरी अप्रूवल्स का इंतजार है।

80 से ज्यादा देशों में मौजूद

राजस्थान के बीकानेर में 1937 में मिठाई और नमकीन की दुकान के तौर पर स्थापित हुई हल्दीराम कंपनी आज 80 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है। साल 2002 में ऐलान किया गया था कि दिल्ली की हल्दीराम स्नैक्स और नागपुर की हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल को पहले अलग किया जाएगा और फिर एक नई कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड के नाम से मिला दिया जाएगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख