मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 28, 2025, 13:48 IST
सारांश
Saudi Aramco भारत में दो रिफाइनरियों में निवेश करने के लिए बातचीत कर रही है। यह निवेश भारत को एक स्थिर बाजार के रूप में देखते हुए किया जा रहा है। पहली रिफाइनरी BPCL की आंध्र प्रदेश में होगी, जबकि दूसरी ONGC की गुजरात में प्रस्तावित है।
Stock Market: सऊदी अरामको (Saudi Aramco) भारतीय रिफाइनरियों में निवेश करना चाहती है।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों में आज 28 मार्च को करीब 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। ONGC के शेयर इस समय 4.46 फीसदी बढ़कर 253 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, BPCL 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 278.35 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। इस तेजी के साथ ONGC का मार्केट कैप बढ़कर 3.18 लाख करोड़ रुपये और BPCL का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि सऊदी अरामको (Saudi Aramco) भारतीय रिफाइनरियों में निवेश करना चाहती है। इस खबर के बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में आज खरीदारी हो रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरामको भारत में दो रिफाइनरियों में निवेश करने के लिए बातचीत कर रही है। यह निवेश भारत को एक स्थिर बाजार के रूप में देखते हुए किया जा रहा है। पहली रिफाइनरी BPCL की आंध्र प्रदेश में होगी, जबकि दूसरी ONGC की गुजरात में प्रस्तावित है।
हालांकि, ONGC की गुजरात रिफाइनरी अभी शुरुआती चरण में है, वहीं BPCL ने आंध्र प्रदेश में अपनी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट में 11 अरब डॉलर निवेश करने की योजना बनाई है।
सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि सऊदी अरामको हर प्रोजेक्ट में अपनी हिस्सेदारी से तीन गुना ज्यादा तेल आपूर्ति करने की योजना बना रहा है और वह अपने उत्पादन का हिस्सा भारत में बेचने या निर्यात करने का विचार कर रहा है। जनवरी में, भारतीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि भारत 4 लाख बैरल प्रतिदिन क्षमता वाली तीन नई रिफाइनरियां स्थापित करने की योजना बना रहा है।
कंपनी को उम्मीद है कि 2025-26 (अप्रैल-मार्च) से लेकर वित्त वर्ष 2030 तक मुंबई हाई तेल क्षेत्र में मजबूत वृद्धि के चलते उत्पादन में 10-12% की वार्षिक वृद्धि होगी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख