return to news
  1. Trent Q3 Results: Tata Group की Trent Ltd. ने दिया Q3FY25 में कमाई का ब्योरा, नेट प्रॉफिट 34% उछला

मार्केट न्यूज़

Trent Q3 Results: Tata Group की Trent Ltd. ने दिया Q3FY25 में कमाई का ब्योरा, नेट प्रॉफिट 34% उछला

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 06, 2025, 14:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Trent Ltd. Q3FY25 Results: कंपनी की ऑपरेशन्स से कंसॉलिडेटेड आमदनी 34.3% बढ़कर ₹4,656.56 करोड़ पर पहुंच गई जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹3,466.62 करोड़ रही थी।

शेयर सूची

Westside, Zudio के देशभर में खोले कई स्टोर्स।

Westside, Zudio के देशभर में खोले कई स्टोर्स।

टाटा ग्रुप की रीटेल बिजनेस कंपनी Trent ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया है कि दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 34% बढ़ गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹370.6 करोड़ के बदले FY25 में ₹496.5 करोड़ रहा। वहीं, यह सितंबर में खत्म हुई इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ₹335 करोड़ की तुलना में 48% ज्यादा रहा।

कंपनी की ऑपरेशन्स से कंसॉलिडेटेड आमदनी भी 34.3% बढ़कर ₹4,656.56 करोड़ पर पहुंच गई जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹3,466.62 करोड़ रही थी। कंपनी का EBIT मार्जिन इस तिमाही में 13.1% रहा जो पिछले साल इसी तिमाही में 13.3% था।

खोले कई स्टोर

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया था कि उसने इस तिमाही के दौरान 46 शहरों में 14 वेस्टसाइड (Westside) और 62 जूडियो (Zudio) स्टोर खोले। 31 दिसंबर कर Trent के स्टोर पोर्टफोलियो में 238 वेस्टसाइड, 635 जूडियो और दूसरे 34 स्टोर्स खोले गए हैं।

क्वॉलिटी पर ध्यान

कंपनी का कहना है कि स्टोर्स का विस्तार ग्रोथ के लिए अहम है लेकिन क्वॉलिटी और स्टोर्स में ग्राहकों का अनुभव भी उतना ही जरूरी है। माना जा रहा था कि कंपनी अपने नेट प्रॉफिट में डबल-डिजिट ग्रोथ रिपोर्ट कर सकती है। एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई थी कि कंपनी की स्टैंडअलोन आमदनी पिछले साल की तुलना में 37-41% ज्यादा हो सकती है। वहीं, नेट प्रॉफिट 45-64% बढ़ने का अंदाजा लगाया जा रहा था।

क्या करती है कंपनी?

रीटेल कंपनी Trent Ltd 1998 में बनी थी। डिपार्टमेंट स्टोर्स से लेकर, हाइपरमार्केट, सुपरमार्केट जैसे रीटेल स्टोर चलाने वाली Trent पहले Lakme Ltd की शक्ल में 1952 में बनी थी। आज Trent Ltd वेस्टसाइड के जरिए कपड़े, फुटवेयर, Star Bazaar हाइपरमार्केट चेन में ऑपरेट करती है।

कैसी है माली हालत?

विवरणFY23FY22
राजस्व (₹ करोड़ में)8,2424,498
नेट लाभ (₹ करोड़ में)393.734.6
ईपीएस (₹ में)  12.5  3 

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।