return to news
  1. Stocks To Watch: बाजार में दिखी शानदार तेजी, टाटा पावर और वेदांता समेत फार्मा और कंज्यूमर सेक्टर पर आज रखें नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: बाजार में दिखी शानदार तेजी, टाटा पावर और वेदांता समेत फार्मा और कंज्यूमर सेक्टर पर आज रखें नजर

Upstox

4 min read | अपडेटेड December 12, 2025, 09:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के चलते आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी में 120 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है। आज टाटा पावर, वेदांता और एनबीसीसी जैसे शेयरों में खबरों के चलते एक्शन रहने की उम्मीद है।

शेयर सूची

metal stocks

आज बाजार में दिख सकती है हलचल

Stocks To Watch: वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू बाजार हरे निशान में खुला। BSE Sensex 85,136 और Nifty 50 25,994 पर ट्रेड कर रहे हैं, दोनों ही करीब 0.35–0.40% की मजबूती दिखा रहे हैं। बैंकिंग इंडेक्स में भी मजबूती दिखी और Nifty Bank 59,415 के ऊपर पहुंच गया। सेक्टोरल मोर्चे पर IT को छोड़कर बाकी लगभग सभी सेक्टरों में खरीदारी हावी है, वहीं मेटल इंडेक्स 1% से ज्यादा की तेजी के साथ टॉप गेनर बना हुआ है। सुबह सात बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर 121.5 अंकों की तेजी के साथ 26,131 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार में गैप-अप शुरुआत का इशारा कर रहा है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

वैश्विक बाजारों में रिकॉर्ड तेजी

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है, जिसके बाद वॉल स्ट्रीट पर रिकॉर्ड तेजी देखी गई। डाओ जोंस 646 अंक उछलकर नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी हरियाली छाई हुई है। जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। फेड ने अपनी पॉलिसी रेट को घटाकर 3.5 से 3.75 प्रतिशत कर दिया है। इस फैसले से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और वे जोखिम लेने को तैयार दिख रहे हैं। हालांकि नैस्डैक में थोड़ी मुनाफावसूली देखी गई क्योंकि निवेशकों ने टेक शेयरों से पैसा निकाला है।

टाटा पावर और एनबीसीसी पर रहेगी नजर

कंपनियों से जुड़ी खबरों की बात करें तो आज टाटा पावर फोकस में रहेगी। कंपनी को आरईसी पावर डेवलपमेंट से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। टाटा पावर 155.78 करोड़ रुपये में जेजुरी हिंजेवाड़ी पावर ट्रांसमिशन का अधिग्रहण करेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को करीब 115 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइन का काम संभालना होगा। वहीं सरकारी कंपनी एनबीसीसी को भी नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को नाल्को से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए 255.5 करोड़ रुपये और सेल बोकारो से करीब 34 करोड़ रुपये का काम मिला है। इन ऑर्डर्स से कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत होगी।

वेदांता और रामा स्टील के लिए बड़ी खबर

खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता ने क्रिटिकल मिनरल नीलामी के तीसरे चरण में सफलता हासिल की है। कंपनी ने निकेल, क्रोमियम और पीजीई ब्लॉक के लिए सफल बोली लगाई है। इससे कंपनी का क्रिटिकल मिनरल पोर्टफोलियो मजबूत होगा। उधर रामा स्टील ट्यूब्स ने एक बड़ा अधिग्रहण किया है। कंपनी यूएई की ऑटोमेक ग्रुप को 728 करोड़ रुपये में खरीदेगी। यह सौदा कंपनी को इंजीनियरिंग सेक्टर में विविधता लाने और खाड़ी देशों में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद करेगा।

फार्मा और कंज्यूमर शेयरों में हलचल

फार्मा सेक्टर में पिरामल फार्मा चर्चा में रहेगी। कंपनी की लेक्सिंगटन स्थित फैसिलिटी की जांच अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने पूरी कर ली है। यूएस एफडीए ने चार आपत्तियों के साथ रिपोर्ट जारी की है, जो मुख्य रूप से प्रक्रिया में सुधार से जुड़ी हैं। होनासा कंज्यूमर यानी मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी पुरुषों के ग्रूमिंग ब्रांड रेजिनाल्ड मेन में 95 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। यह सौदा 195 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर होगा और बाकी 5 फीसदी हिस्सेदारी अगले साल खरीदी जाएगी।

डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी एस्ट्रो माइक्रोवेव को मौसम विभाग से 171 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी रडार सिस्टम सप्लाई करेगी। ओसवाल पंप्स को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 380 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसमें सोलर वाटर पंप लगाना शामिल है। फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस ने ब्रिटेन की एक एजेंसी का अधिग्रहण किया है। इसके अलावा आईटी कंपनी साइएंट ने मिडिल ईस्ट में अपनी डिजिटल सेवाओं को बढ़ाने के लिए एक कंपनी का अधिग्रहण किया है। कंसाई नेरोलैक अपने श्रीलंका बिजनेस में पूरी 60 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। टीआरएफ के सीएफओ ने इस्तीफा दे दिया है और किर्लोस्कर फेरस के प्लांट में मेंटेनेंस के चलते काम फिलहाल बंद है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख