return to news
  1. IT Stocks: ट्रंप के टैरिफ हाइक ने बढ़ाया आईटी शेयरों का टेंशन, Infosys समेत कई शेयर लुढ़के

मार्केट न्यूज़

IT Stocks: ट्रंप के टैरिफ हाइक ने बढ़ाया आईटी शेयरों का टेंशन, Infosys समेत कई शेयर लुढ़के

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 11, 2025, 11:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IT Stocks: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ ने निवेशकों को डरा दिया है, आर्थिक मंदी के डर से शेयर बाजार में बिकवाली हो रही है। सिर्फ एक महीने में S&P 500 इंडेक्स का मूल्य $4 ट्रिलियन से ज्यादा गिर गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.1 प्रतिशत की गिरावट आई, एसएंडपी 500 में 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक कंपोजिट भी 4 फीसदी तक टूट गया।

शेयर सूची

IT Stocks: ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के बीच आज घरेलू बाजार में भी सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है।

IT Stocks: ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के बीच आज घरेलू बाजार में भी सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है।

IT stocks: आईटी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में आज 11 मार्च को जमकर बिकवाली हो रही है। इसके चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.51 फीसदी की गिरावट आई है। इंडेक्स में शामिल 10 में से 8 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, सिर्फ दो शेयरों में तेजी है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इन IT शेयरों में एक्शन

सबसे ज्यादा गिरावट Infosys में है, जो कि 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ 1,651.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, WIPRO और Tech Mahindra में भी करीब 2 फीसदी की गिरावट है।

Coforge और L&T Technology Services के शेयर एक फीसदी से अधिक टूट गए हैं। हालांकि, दूसरी ओर Persistent Systems और HCL Technologies के शेयरों में मामूली बढ़त दिख रही है।

रेसिप्रोकल टैरिफ से कई सेक्टर्स हो सकते हैं प्रभावित

ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के बीच आज घरेलू बाजार में भी सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निकट भविष्य में अस्थिरता बनी रहेगी। अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी पर अनिश्चितता ने घरेलू बाजार पर दबाव बढ़ा दिया है। एक्सपर्ट्स को डर है कि अप्रैल से शुरू होने वाले भारतीय निर्यात पर रेसिप्रोकल टैरिफ कई सेक्टर्स को प्रभावित कर सकते हैं।

टैरिफ हाइक से सहमे निवेशक

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ ने निवेशकों को डरा दिया है, आर्थिक मंदी के डर से शेयर बाजार में बिकवाली हो रही है। सिर्फ एक महीने में S&P 500 इंडेक्स का मूल्य $4 ट्रिलियन से ज्यादा गिर गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.1 प्रतिशत की गिरावट आई, एसएंडपी 500 में 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक कंपोजिट भी 4 फीसदी तक टूट गया।

कमजोर व्यापार और उपभोक्ता विश्वास के कारण निवेशक भारतीय आईटी सेक्ट की ग्रोथ संभावनाओं को लेकर ज्यादा अनिश्चित हो गए हैं, क्योंकि इस सेक्टर की बड़ी आमदनी अमेरिका पर निर्भर करती है।

एक्सपर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने की धमकियों को लेकर बहुत सतर्क हैं। ट्रंप की नई नीतियों ने व्यापार, उपभोक्ताओं और निवेशकों के लिए अनिश्चितता बढ़ा दी है, खासकर जब उन्होंने कनाडा, मैक्सिको और चीन जैसे बड़े ट्रेड पार्टनर्स के खिलाफ बार-बार टैरिफ बढ़ाए और घटाए।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख