return to news
  1. Q3 Results Today: JSW Steel, Bank of India, Godrej... ये कंपनियां आज जारी करेंगी FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे

मार्केट न्यूज़

Q3 Results Today: JSW Steel, Bank of India, Godrej... ये कंपनियां आज जारी करेंगी FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 24, 2025, 09:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q3FY25 Results: गुरुवार 23 जनवरी को कंपनी के शेयर्स 1.14% की बढ़त के साथ ₹929.90 के भाव पर बंद हुए थे जबकि एक दिन पहले बुधवार, 22 जनवरी को कंपनी के स्टॉक्स 0.80% की गिरावट के साथ ₹919.40 के भाव पर बंद हुए थे।

 शुक्रवार 24 जनवरी को करीब 80 कंपनियां अक्टूबर-दिसंबर की इस तिमाही की अपनी आमदनी का ब्योरा देंगी। (तस्वीर: Shutterstock)

शुक्रवार 24 जनवरी को करीब 80 कंपनियां अक्टूबर-दिसंबर की इस तिमाही की अपनी आमदनी का ब्योरा देंगी। (तस्वीर: Shutterstock)

एक के बाद एक कंपनियां जनवरी के महीने में वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार 24 जनवरी को करीब 80 कंपनियां अक्टूबर-दिसंबर की इस तिमाही की अपनी आमदनी का ब्योरा देंगी। इन फेहरिस्त में कई बड़े नाम भी हैं जिन पर बाजार की खास निगाहें टिकी रहेंगी।

इन कंपनियों के नतीजों पर फोकस

इनमें इंडिगो ऑपरेटर InterGlobe Aviation, देश की अग्रणी स्टील कंपनी JSW स्टील, भारत की सबसे बड़ी स्मॉल फाइनेंस बैंक AU Small Finance Bank, पब्लिक सेक्टर बैंक Bank of India, रियल एस्टेट कंपनी DLF, फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्स कंपनी Godrej Consumer Products, फार्मासूटिकल कंपनी Granules India, अक्षय ऊर्जा कंपनी Orient Green Power Company और कैपिटल मार्केट सलूशन्स प्रोवाइडर [DAM Capital Advisors](DAM Capital Advisors Listing: NSE पर 38.86% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर, 53% से ज्यादा उछले ) शामिल हैं।

इनके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइडर Shriram Finance, रियल एस्टेट डिवेलपमेंट कंपनी Arkade Developers, बायोटेक्नॉलजी कंपनी Laurus Labs, लोहे और इस्पात की निर्माता कंपनी Steel Exchange India, पानी के पंप सप्लाई करने वाली Shakti Pumps (India), क्रोम केमिकल्स और बेरियम कंपाउंड्स उत्पादक Vishnu Chemicals भी आज तीसरी तीमाही के अपने नफे-नुकसान का ब्योरा देंगी।

JSW स्टील पर फोकस

JSW Steel ने दिसंबर में स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि वह 24 जनवरी को अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स रिलीज करेगी। एक दिन पहले गुरुवार 23 जनवरी को कंपनी के शेयर्स 1.14% की बढ़त के साथ ₹929.90 के भाव पर बंद हुए थे जबकि एक दिन पहले बुधवार, 22 जनवरी को कंपनी के स्टॉक्स 0.80% की गिरावट के साथ ₹919.40 के भाव पर बंद हुए थे।

इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ट्रेडिंग के पिछले पांच सेशन्स में JSW Steel के शेयर सपाट रहे हैं। पिछले महीने कंपनी के शेयर की कीमत में 2% से अधिक की गिरावट आई है, जबकि पिछले साल की तुलना में इसमें 16% की बढ़त देखने को मिली है।

इस हफ्ते कई नतीजे

डिजिटल आईडी सलूशन्स और टेक्नॉलजी कंसल्टिंग सर्विसेज देने वाली Coforge Ltd. & Persistent Systems ने भी बुधवार को अपने नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया था कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 6.57% की बढ़त के साथ ₹215.5 करोड़ की बढ़त दर्ज की जबकि FY2025 की दूसरी तिमाही में यह ₹202.2 करोड़ थी।

वहीं, भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर लेंडर HDFC Bank ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरे तीसरी तिमाही में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 2.2% की बढ़त के साथ ₹16,735.5 करोड़ की बढ़त दर्ज करने की जानकारी दी थी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।