return to news
  1. PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में 6% पर मिलता है ₹2 लाख का लोन, कैसे करें अप्लाई?

पर्सनल फाइनेंस

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में 6% पर मिलता है ₹2 लाख का लोन, कैसे करें अप्लाई?

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 09, 2025, 11:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: इस योजना के तहत, सरकार छत पर सोलर सिस्टम लगाने की इच्छा रखने वाले आवेदकों को मात्र 6% की कम ब्याज दर पर 2 लाख रुपये तक का लोन देती है। यह योजना होम लोन की ब्याज दरों के समान ब्याज दर पर 6 लाख रुपये तक के लोन भी देती है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए कैसे करें अप्लाई?

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को लेकर लोगों में उत्साह काफी बढ़ चुका है, सरकारी डेटा के मुताबिक सितंबर 2025 में कुल 5,79,586 लोगों की लोन एप्लिकेशन को पब्लिक सेक्टर बैंकों ने अप्रूव किया और कुल 10,907 करोड़ रुपये इस दौरान सैंक्शन किए गए। मार्च 2025 में 4,528 करोड़ रुपये सैंक्शन हुए थे और कुल 1,98,343 लोन एप्लिकेशन्स अप्रूव हुई थीं। यह डेटा दिखाता है कि किस तरह से लोगों में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर जागरूकता बढ़ी है। चलिए समझते हैं कि आखिर इस योजना का फायदा कैसे उठाया जा सकता है और इसके लिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस क्या है?

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना?

इस योजना के तहत, सरकार छत पर सोलर सिस्टम लगाने की इच्छा रखने वाले आवेदकों को मात्र 6% की कम ब्याज दर पर 2 लाख रुपये तक का लोन देती है। यह योजना होम लोन की ब्याज दरों के समान ब्याज दर पर 6 लाख रुपये तक के लोन भी देती है। इस योजना के तहत 2 लाख रुपये तक के लोन मौजूदा समय में 6% की प्रभावी ब्याज दर पर उपलब्ध हैं। 2 लाख रुपये से अधिक और 6 लाख रुपये तक के लोन निम्नलिखित दरों पर उपलब्ध हैं-

होम लोन ग्राहकों के लिए- होम लोन के समान दर

गैर-होम लोन ग्राहकों के लिए (होम लोन आरओआई + 100 बीपीएस)

इस योजना के तहत लोन लेने के क्या फायदे हैं?

यह योजना 2 किलोवाट तक के सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन के लिए 30,000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी देती है।

3 किलोवाट तक की अतिरिक्त क्षमता के लिए 18,000 रुपये प्रति किलोवाट की अतिरिक्त सब्सिडी भी उपलब्ध है।

3 किलोवाट से बड़े सिस्टम के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। 2 लाख रुपये तक के लोन पर कोई कोलेटरल नहीं।

बिजली की लागत में बचत के अनुरूप, 10 सालों तक का लंबा रिपेमेंट पीरियड। संवितरण से 6 महीने की स्थगन अवधि।

कोई प्रिपेमेंट चार्जेस नहीं।

आवेदक द्वारा कम मार्जिन अंशदान और सेल्फ-डिक्लेरेशन पर आधारित डिजिटल अप्रूवल प्रोसेस।

जटिल डॉक्यूमेंटेशन नहीं।

इस योजना के तहत कैसे करें लोन अप्लाई?
आपको सबसे पहले पीएम सूर्य घर पोर्टल (https://pmsuryaghar.gov.in/) पर रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा, अपना आवेदन पूरा करना होगा और फिर जनसमर्थ पोर्टल पर आगे का प्रोसेस पूरा करने के लिए 'लोन के लिए अप्लाई करें' पर क्लिक करना होगा।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
स्टेप 1- योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप 2- आधिकारिक वेबसाइट पर उपभोक्ता पेज पर जाएं और ‘अभी आवेदन करें (Apply Now)’ चुनें (या) लॉगिन ड्रॉपडाउन मेनू खोलें और ‘उपभोक्ता लॉगिन (Consumer Login)’ चुनें।
स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन के लिए अपना वैलिड रजिस्टर्ड उपभोक्ता मोबाइल नंबर दर्ज करें, वैध कैप्चा दर्ज करें और ‘हां, मैंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सभी दिशानिर्देश पढ़ लिए हैं’ चुनें, फिर ‘सत्यापन (Verify)’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4- एसएमएस के जरिए प्राप्त वैध मोबाइल ओटीपी दर्ज करें और फिर ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5- सफल लॉगिन के बाद, नाम, ई-मेल, पता, राज्य, जिला और पिन कोड सहित प्रोफाइल डीटेल्स दर्ज करें और फिर Save पर क्लिक करें।
रूफटॉप इंस्टॉलेशन के लिए कैसे करें अप्लाई?
स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद, आप ‘सोलर रूफटॉप के लिए अप्लाई करें’ पर क्लिक करके या वेंडर सिलेक्शन के जरिए आवेदन जमा कर सकते हैं। आप राज्य, जिला और विद्युत वितरण कंपनी/यूटिलिटी का सिलेक्शन करके, अपना कंज्यूमर अकाउंट नंबर दर्ज करके, फिर ‘विवरण प्राप्त करें (Fetch Details)’ पर क्लिक करके भी सोलर रूफटॉप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंज्यूमर डीटेल्स भरने के बाद, आवेदन जमा करने के लिए ‘Next’ पर क्लिक करें।
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख