return to news
  1. Paripoorna Mediclaim Ayush Bima: CGHS लाभार्थियों के लिए नया हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, मिलेंगी कैशलेस इलाज समेत कई सुविधाएं

पर्सनल फाइनेंस

Paripoorna Mediclaim Ayush Bima: CGHS लाभार्थियों के लिए नया हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, मिलेंगी कैशलेस इलाज समेत कई सुविधाएं

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 15, 2026, 11:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Paripoorna Mediclaim Ayush Bima: यह पॉलिसी CGHS की सुविधा को सपोर्ट करने के लिए बनाई गई है। इसमें कैशलेस इलाज, आधुनिक इलाज की कवरेज और देशभर के बड़े अस्पतालों के नेटवर्क में इलाज की सुविधा मिलेगी। यह पॉलिसी सिर्फ CGHS लाभार्थियों के लिए है।

Paripoorna Mediclaim Ayush Bima

Paripoorna Mediclaim Ayush Bima: इसका मकसद CGHS की मौजूदा सुविधाओं के साथ-साथ लोगों को अतिरिक्त मेडिकल सुरक्षा देना है।

Paripoorna Mediclaim Ayush Bima: वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) ने CGHS लाभार्थियों के लिए एक नया वैकल्पिक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान शुरू किया है, जिसका नाम Paripoorna Mediclaim Ayush Bima है। इसका मकसद CGHS की मौजूदा सुविधाओं के साथ-साथ लोगों को अतिरिक्त मेडिकल सुरक्षा देना है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

यह पॉलिसी CGHS की सुविधा को सपोर्ट करने के लिए बनाई गई है। इसमें कैशलेस इलाज, आधुनिक इलाज की कवरेज और देशभर के बड़े अस्पतालों के नेटवर्क में इलाज की सुविधा मिलेगी। यह पॉलिसी सिर्फ CGHS लाभार्थियों के लिए है और एक पॉलिसी में अधिकतम 6 परिवार के सदस्यों को कवर किया जा सकता है।

क्या है इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में खास?

इस मेडिक्लेम पॉलिसी में भारत के अंदर अस्पताल में भर्ती होने पर खर्च की भरपाई की जाती है। इसमें ₹10 लाख और ₹20 लाख तक का सम इंश्योर्ड चुना जा सकता है। इसमें को-पेमेंट का विकल्प भी है, जहां खर्च को 70:30 या 50:50 के अनुपात में बीमा कंपनी और पॉलिसीधारक के बीच बांटा जाएगा। इससे प्रीमियम अपनी सुविधा के हिसाब से कम-ज्यादा चुना जा सकता है।

कौन-कौन से खर्च होंगे शामिल?

पॉलिसी में रूम रेंट की सीमा तय है। सामान्य कमरे के लिए रोजाना सम इंश्योर्ड का 1% और ICU के लिए 2% तक खर्च कवर होगा। अस्पताल में भर्ती होने से 30 दिन पहले और डिस्चार्ज के 60 दिन बाद तक के मेडिकल खर्च भी इसमें शामिल हैं। AYUSH इलाज (आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी) का खर्च पूरी तरह से, यानी 100% सम इंश्योर्ड तक, कवर किया जाएगा।

आधुनिक इलाज की सुविधाएं सम इंश्योर्ड के 25% तक कवर होंगी, लेकिन एक वैकल्पिक राइडर लेने पर इसे 100% तक बढ़ाया जा सकता है। अगर किसी साल कोई क्लेम नहीं किया जाता है, तो हर साल 10% का क्यूमुलेटिव बोनस मिलेगा, जो अधिकतम 100% सम इंश्योर्ड तक जा सकता है।

सस्ती है यह स्कीम

सामान्य हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में यह योजना सस्ती है। 70:30 विकल्प में लगभग 28% तक और 50:50 विकल्प में करीब 42% तक की छूट मिलेगी। खास बात यह है कि इस पॉलिसी पर कोई GST नहीं लगेगा, जिससे प्रीमियम और भी कम रहेगा। Paripoorna Mediclaim Ayush Bima जल्द ही CGHS लाभार्थियों के लिए New India Assurance Company Limited के दफ्तरों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए रिटेल पॉलिसी के रूप में उपलब्ध होगी।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख