return to news
  1. जिन Equity Mutual Funds में यूपी के निवेशकों ने लगा दिया ₹2.95 लाख करोड़, उस कैटेगरी के टॉप-5 की लिस्ट देखी आपने?

पर्सनल फाइनेंस

जिन Equity Mutual Funds में यूपी के निवेशकों ने लगा दिया ₹2.95 लाख करोड़, उस कैटेगरी के टॉप-5 की लिस्ट देखी आपने?

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 07, 2025, 15:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

उत्तर प्रदेश निवेशकों ने Equity Oriented म्यूचुअल फंड्स में ₹2.95 लाख करोड़ लगाए। महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक निवेश में आगे हैं। दिल्लीवासी इक्विटी जोखिम से बच रहे हैं। छह महीने में टॉप म्यूचुअल फंड्स ने 20% से अधिक रिटर्न दिया।

best-mutual-funds-in-equity-category

UP निवेशकों ने Equity Funds में ₹2.95 लाख करोड़ लगाया।

उत्तर प्रदेश के निवेशक पिछले कुछ समय से Equity Oriented म्यूचुअल फंड्स में रुचि दिखा रहे हैं। इस कैटेगरी में AMFI के अगस्त 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने कुल ₹2.95 लाख करोड़ निवेश किए हैं। यह आंकड़ा बताता है कि UP में निवेशक अब इक्विटी में धीरे-धीरे विश्वास कर रहे हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

महाराष्ट्र इस कैटेगरी में सबसे आगे है, ₹13,25,895 करोड़ निवेश के साथ। गुजरात और कर्नाटक क्रमशः ₹3,82,299 करोड़ और ₹3,63,548 करोड़ निवेश के साथ मजबूत स्थिति में हैं। दिल्लीवासी इस कैटेगरी में चौथे स्थान पर हैं, केवल ₹3,49,371 करोड़ निवेश के साथ। यह दर्शाता है कि दिल्लीवासी इक्विटी जोखिम से बचते हुए डेट और लिक्विड स्कीम्स को प्राथमिकता दे रहे हैं।

पिछले 6 महीने का टॉप फंड

Equity Oriented Funds में पिछले छह महीनों में टॉप परफॉर्मर रहा Motilal Oswal Large & Midcap Fund, जिसने 23.67% रिटर्न दिया। इसके अलावा HSBC Midcap Fund ने 22.09% रिटर्न दिया। Kotak Midcap Fund, Mirae Asset Midcap Fund और Invesco India Midcap Fund ने क्रमशः 21.95%, 21% और 20.86% रिटर्न दिया।

UP निवेशकों का रुझान और फंड की भूमिका

UP निवेशकों ने जो कैटेगरी चुनी है, उसमें टॉप परफॉर्मर फंड का प्रदर्शन उनके लिए आकर्षक है। इससे स्पष्ट होता है कि निवेशक अब फंड की परफॉर्मेंस और लंबी अवधि की क्षमता देखकर निर्णय ले रहे हैं। गुजरात और कर्नाटक निवेशकों की सक्रियता भी इस ट्रेंड को सपोर्ट करती है। Equity Oriented Funds में निवेश बढ़ने की संभावना है। टॉप परफॉर्मिंग फंड जैसे Motilal Oswal Large & Midcap Fund निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बने रहेंगे। UP जैसे राज्य धीरे-धीरे इक्विटी निवेश में आगे बढ़ रहे हैं, जबकि दिल्लीवासी अभी भी जोखिम कम लेने की नीति अपनाए हुए हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख