return to news
  1. घर बदल लिया है तो आधार में ऐसे बदलें पता, कहीं जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बस पास होने चाहिए ये दस्तावेज

पर्सनल फाइनेंस

घर बदल लिया है तो आधार में ऐसे बदलें पता, कहीं जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बस पास होने चाहिए ये दस्तावेज

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 28, 2025, 15:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अगर आपने अपना घर बदला है तो आधार कार्ड में पता अपडेट करना बहुत जरूरी है। आप यह काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए पासपोर्ट या वोटर आईडी जैसे कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। साथ ही यूआईडीएआई ने मोबाइल नंबर अपडेट को लेकर भी एक बड़ी जानकारी दी है।

UIDAI Aadhaar update

आधार कार्ड में पता अपडेट करना अब और भी आसान हो गया है।

नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले में लोग अक्सर अपना शहर या घर बदलते रहते हैं। घर बदलने के बाद सबसे बड़ी चुनौती होती है अपने सरकारी दस्तावेजों में नया पता अपडेट करवाना। इसमें आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि बैंक खाता खुलवाने से लेकर सिम कार्ड लेने तक हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। अगर आपने भी हाल ही में अपना घर बदला है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे बहुत ही आसानी से अपने आधार कार्ड में अपना नया पता अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार केंद्र की लंबी लाइनों में लगने की भी आवश्यकता नहीं है। यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से यह काम चुटकियों में किया जा सकता है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ऑनलाइन पता बदलने का तरीका

आधार कार्ड में पता बदलने के लिए आपको यूआईडीएआई के आधिकारिक पोर्टल माई आधार पर जाना होगा। वहां लॉग इन करने के लिए आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करके आप लॉग इन कर सकते हैं। लॉग इन करने के बाद आपको एड्रेस अपडेट का विकल्प चुनना होगा। यहां आपको दो विकल्प मिलते हैं, एक हेड ऑफ फैमिली के जरिए और दूसरा खुद के दस्तावेजों के जरिए। अगर आपके पास अपने नाम का एड्रेस प्रूफ है तो आप दूसरे विकल्प को चुनें। इसके बाद आपको अपना नया पता भरना होगा और उससे जुड़ा कोई भी वैध दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करना होगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक मामूली शुल्क देना होगा और आपको एक यूआरएन नंबर मिल जाएगा जिससे आप अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

आधार में पता बदलने के लिए आपके पास सरकार द्वारा मान्य कोई भी एड्रेस प्रूफ होना चाहिए। इसमें पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक या पोस्ट ऑफिस अकाउंट की पासबुक शामिल है। अगर आप किराए के मकान में रहते हैं तो आप रेंट एग्रीमेंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके अलावा बिजली का बिल, पानी का बिल या लैंडलाइन टेलीफोन का बिल भी पते के प्रमाण के तौर पर स्वीकार किया जाता है, लेकिन ध्यान रहे कि ये बिल तीन महीने से ज्यादा पुराने नहीं होने चाहिए। दस्तावेज अपलोड करते समय यह सुनिश्चित करें कि स्कैन की गई कॉपी साफ हो और उसमें जानकारी स्पष्ट दिखाई दे रही हो।

यूआईडीएआई ने दी बड़ी खुशखबरी

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। यूआईडीएआई ने अपने पोस्ट में बताया है कि जल्द ही एक नई सुविधा आने वाली है। इस सुविधा के तहत अब लोग अपने घर के आराम से ही आधार में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए ओटीपी और फेस ऑथेंटिकेशन यानी चेहरा पहचानने की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। यूआईडीएआई ने साफ कहा है कि अब आधार केंद्र पर कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। यह उन लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या बदल गया है, क्योंकि अब तक मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए सेंटर जाना अनिवार्य था।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख