मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड December 03, 2024, 11:50 IST
सारांश
Wipro Bonus Share Updates: Wipro ने 3 दिसंबर 2024 को अपने बोनस शेयर्स की एक्स-डेट तय की है। इस बार रेशियो 1:1 है, जिससे इन्वेस्टर्स को हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी ने पिछली बार 2019 में 1:3 बोनस इश्यू की घोषणा की थी।
शेयर सूची
Wipro Limited छह टॉप भारतीय बिग टेक कंपनियों में से एक है
Wipro ने 3 दिसंबर यानी कि आज बोनस शेयर जारी करेगी। Wipro Limited एक लीडिंग ग्लोबल एंड-टू-एंड आईटी ट्रांसफॉर्मेशन, कंसल्टिंग और बिजनेस प्रोसेस सर्विस देने के लिए जाना जाता है और दशकों के एक्सपीरियंस के साथ इंडियन मार्केट में काफी आगे रही है। कंपनी अपने क्लाइंट्स को डिजिटल वर्ल्ड के अनुकूल बनाने और उन्हें सक्सेसफुल बनाने में मदद करने के लिए Application, Cognitive Computing, Hyper-automation, Robotics, Cloud, Analytics और Emerging Technologies का इस्तेमाल करती है।
Wipro Limited एक इंडियन मल्टीनैशनल टेक्नॉलजी कंपनी है। यह छह टॉप भारतीय बिग टेक कंपनियों में से एक है। बोनस इश्यू की बात करें तो पहली बार अक्टूबर 1971 में ऐसा हुआ था। सभी मामलों में, कंपनी ने अलग-अलग बोनस मुद्दों पर विचार किया था। पहले बोनस इश्यू में रेशियो 1:3 था (इसका मतलब है कि प्रति तीन शेयरों के लिए, शेयरहोल्डर्स को एक एक्स्ट्रा शेयर दिया गया था), फिर अगले 6 बोनस इश्यू के लिए, रेशियो 1:1 था (इसका मतलब है कि प्रति शेयर के लिए शेयरहोल्डर्स को एक एक्स्ट्रा शेयर दिया जाता है)। इसके बाद कंपनी ने अगले 2 सालों के लिए 2:1 रेशियो में बोनस की घोषणा की (इसका मतलब है कि हर दो शेयर के लिए शेयरहोल्डर्स को 1 एक्स्ट्रा शेयर मिलता है)। इनके बाद, कंपनी ने 2005 में 1:1 के बोनस, 2010 में 2:3 के बोनस और फिर 2017 में 1:1 के बोनस रेशियो की घोषणा की। आखिरी बार जब बोनस शेयर की घोषणा की गई थी वह जनवरी 2019 में थी। 1:3 का बोनस रेशियो था।
अजीम प्रेमजी की अगुवाई वाली Wipro Enterprises ने कहा था कि मार्च 2024 में फाइनेंशियल ईयर के खत्म होने पर उसका ऑपरेशन्स से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9.8 प्रतिशत बढ़कर 16,902 करोड़ रुपये हो गया था। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 35 फीसदी बढ़कर 1,903.1 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी रजिस्ट्रार को दी जानकारी के मुताबिक अन्य आय सहित इसकी टोटल इनकम वित्त साल 2023-24 में 11.2 प्रतिशत बढ़कर 17,761.3 करोड़ रुपये रही। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के जरिए मिले फाइनेंशियल डेटा के मुताबिक Wipro Enterprises Pvt Ltd ने फाइनेंशियल ईयर 2023 में एक साल पहले ऑपरेशन्स से 15,387.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 1,410.1 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था। अजीम एच प्रेमजी के पास 31 मार्च, 2024 तक कंपनी में 77.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और बाकी 21.84 प्रतिशत हिस्सेदारी अजीम प्रेमजी ट्रस्ट के पास थी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख