return to news
  1. Upcoming IPOs: Dr. Agarwal's Health Care IPO, Malpani Pipes SME IPO होंगे लॉन्च, जानें और क्या खास

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: Dr. Agarwal's Health Care IPO, Malpani Pipes SME IPO होंगे लॉन्च, जानें और क्या खास

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 27, 2025, 08:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs this week: 27 जनवरी को शुरू हो रहे हफ्ते में एक मेनबोर्ड आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसके अलावा एक SME आईपीओ पर भी बुकिंग शुरू होगी।

Denta Water की स्टॉक एक्सचेंज पर होगी एंट्री। (तस्वीर: Shutterstock)

Denta Water की स्टॉक एक्सचेंज पर होगी एंट्री। (तस्वीर: Shutterstock)

जनवरी 2025 का आखिरी हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी हलचल के साथ गुजरने वाला है। इस हफ्ते एक मेनबोर्ड आईपीओ और एक SME आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च होंगे। इसके अलावा कई और पब्लिक इशूज पर निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी। यहां एक नजर डालते हैं इस हफ्ते की गतिविधियों पर-

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Dr. Agarwal’s Health Care Ltd मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च

आंखों की सेहत से जुड़ी सर्विसेज देने वाली कंपनी Dr. Agarwal’s Health Care Ltd. का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 29 जनवरी को खुलेगा। ₹3027.26 Cr के इस इशू में नए शेयर्स और ऑफर-फॉर-सेल, दोनों हिस्से हैं। इसमें ₹300 करोड़ के 75 लाख नए शेयर्स और ₹2727 करोड़ के 6.78 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल पर हैं।

इस इशू पर बोली 31 जनवरी तक चलेगी और शेयर्स का अलॉटमेंट 3 फरवरी को फाइनल होगा। इसके अगले दिन 4 फरवरी को शेयर्स का डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर और रीफंड जारी हो जाएगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर्स की लिस्टिंग 5 फरवरी को हो सकती है।

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹382-₹402 का तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 35 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹13,370 है।

कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल पुराने बकाये चुकाने का है। इसमें कंपनी ₹195 करोड़ लगाएगी। इसके अलावा करीब 25% कैपिटल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए, अधिग्रहण के जरिए ग्रोथ विस्तार पर निवेश किया जाएगा।

Malpani Pipes & Fittings SME IPO

हाई-ग्रेड प्लास्टिक पाइप्स बनाने वाली कंपनी Malpani Pipes & Fittings का आईपीओ भी पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 29 जनवरी को खुलेगा। इस पर बोली 31 जनवरी तक चलेगी। शेयर्स का अलॉटमेंट स्टेटस 3 फरवरी को फाइनल होगा और डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर और रीफंड 4 फरवरी को होगा। इसके अगले दिन 5 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है।

इस इशू के लिए प्राइस बैंड ₹85-90 प्रति शेयर का तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 1600 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1,36,000 है। ₹25.92 करोड़ के इस इशू में 28.80 लाख नए शेयर्स हैं। इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।

इन IPO पर रहेगा फोकस

इनके अलावा इस हफ्ते Denta Water IPO का अलॉटमेंट स्टेटस भी सोमवार, 27 जनवरी को फाइनल होगा। स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग बुधवार, 29 जनवरी को हो सकती है। Rexpro Enterprises Ltd के शेयर्स का अलॉटमेंट स्टेटस भी 27 जनवरी को फाइनल होगा और 29 जनवरी को शेयर्स NSE SME प्लेटफॉर्स पर उतर सकते हैं।

वहीं, सोमवार 27 जनवरी को CapitalNumbers Infotech Ltd के शेयर्स की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है जबकि CLN Energy Ltd IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट स्टेटस मंगलवार 28 जनवरी को फाइनल हो सकता है। इसके शेयर्स BSE SME प्लेटफॉर्म पर गुरुवार, 30 जनवरी को उतर सकते हैं।

GB Logistics Commerce IPO और HM Electro Mech Limited IPO के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट भी बुधवार, 29 जनवरी को हो जाएगा। दोनों ही SME कंपनियां BSE प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार, 31 जनवरी को लिस्ट हो सकती हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख