return to news
  1. TCS ने लंदन में AI हब, डिजाइन स्टूडियो किया पेश, ब्रिटेन में तीन साल में मिलेंगी 5,000 नौकरियां

मार्केट न्यूज़

TCS ने लंदन में AI हब, डिजाइन स्टूडियो किया पेश, ब्रिटेन में तीन साल में मिलेंगी 5,000 नौकरियां

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 10, 2025, 16:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

TCS ने बड़े पैमाने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ‘सॉवरेन डेटा सेंटर’ में इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि TCS यह दिखा रहा है कि वह ग्लोबल AI रेस में पीछे नहीं है और इस सेक्टर में लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहा है।

शेयर सूची

TCS
--
TCS
--
टीसीएस

टीसीएस ने लंदन में AI हब, डिजाइन स्टूडियो किया पेश

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने शुक्रवार को लंदन में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्सपीरियंस एरिया और डिजाइन स्टूडियो पेश करने की घोषणा की। कंपनी ने साथ ही कहा कि ब्रिटेन में उसके इन्वेस्टमेंट से अगले तीन सालों में 5,000 रोजगार के नए मौके तैयार होंगे। टीसीएस इस समय ब्रिटेन में 42,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार देती है। कंपनी ने शेयर मार्केट को बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में उसने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 3.3 अरब पाउंड का योगदान दिया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

टीसीएस ने आज लंदन में एक एआई एक्सपीरियंस एरिया और डिजाइन स्टूडियो के शुभारंभ की घोषणा की, जो ब्रिटेन में उसके लगातार रणनीतिक निवेश की पुष्टि करता है। सितंबर में पेश किए गए न्यूयॉर्क डिजाइन स्टूडियो के बाद, लंदन स्टूडियो टीसीएस का दूसरा डिजाइन केंद्र है। ब्रिटेन और आयरलैंड के लिए टीसीएस के प्रमुख विनय सिंघवी ने कहा कि ब्रिटेन ग्लोबल लेवल पर टीसीएस का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है और कंपनी पूरे देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाना जारी रखेगी।

कैसा रहा TCS के Q2 नतीजे?

FY26 की जुलाई-सितंबर तिमाह के नतीजों के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। 9 अक्टूबर को मार्केट बंद होने के बाद टीसीएस ने Q2 नतीजे घोषित किए। इसके बाद 10 अक्टूबर यानी कि आज टीसीएस के शेयर करीब 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 3015 रुपये के भाव तक लुढ़क गए। टीसीएस के शेयर आज 3028 रुपये पर क्लोज हुए। TCS के कमाई के आंकड़े बाजार की उम्मीदों के मुताबिक रहे। एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में इन्वेस्टमेंट की घोषणा से शेयर के लिए सेंटीमेंट बेहतर हो सकता है। हालांकि, आज शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे और लाल निशान पर ही क्लोज भी हुए।

TCS ने बड़े पैमाने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ‘सॉवरेन डेटा सेंटर’ में इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि TCS यह दिखा रहा है कि वह ग्लोबल AI रेस में पीछे नहीं है और इस सेक्टर में लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहा है। इससे उम्मीद है कि अन्य आईटी कंपनियां भी अब इसी तरह के AI इन्वेस्टमेंट की घोषणा करेंगी। TCS ने 1 गीगावॉट (GW) क्षमता के डेटा सेंटर बनाने की बड़ी योजना का ऐलान किया है, जिसमें लगभग $6.5 बिलियन का इन्वेस्टमेंट होगा। यह प्रोजेक्ट 5–7 साल में चरणों में पूरा होगा।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख