return to news
  1. Suzlon Energy Q4 preview: मार्च तिमाही में मजबूत नतीजों की उम्मीद, रिजल्ट से पहले जानिए 4 जरूरी बातें

मार्केट न्यूज़

Suzlon Energy Q4 preview: मार्च तिमाही में मजबूत नतीजों की उम्मीद, रिजल्ट से पहले जानिए 4 जरूरी बातें

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 28, 2025, 11:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Suzlon Energy मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे जारी कर सकती है। हालांकि, Ebitda और प्रॉफिट के आंकड़े तिमाही आधार पर सिंगल डिजिट में रह सकते हैं। इसके अलावा, निवेशकों की नजर कंपनी के ऑर्डर बुक, एग्जीक्यूशन और मैनेजमेंट की टिप्पणी पर रहेगी।

शेयर सूची

Suzlon Energy

Suzlon Energy: तिमाही नतीजों से पहले आज स्टॉक में खरीदारी हो रही है।

Suzlon Energy Q4 preview: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी FY25 की चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के लिए तैयार है। कंपनी गुरुवार, 29 मई को जनवरी-मार्च तिमाही का रिजल्ट घोषित करेगी। 22 मई को एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से यह जानकारी दी गई है। तिमाही नतीजों से पहले आज स्टॉक में खरीदारी हो रही है। यह शेयर BSE पर 2.22 फीसदी उछलकर 66.86 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

कैसे रह सकते हैं Suzlon Energy के नतीजे?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुजलॉन एनर्जी मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे जारी कर सकती है। हालांकि, Ebitda और प्रॉफिट के आंकड़े तिमाही आधार पर सिंगल डिजिट में रह सकते हैं। इसके अलावा, निवेशकों की नजर कंपनी के ऑर्डर बुक, एग्जीक्यूशन और मैनेजमेंट की टिप्पणी पर रहेगी।

सुजलॉन एनर्जी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 58 फीसदी और तिमाही आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 445 करोड़ रुपये रह सकता है। कंपनी का एबिटा 542.4 करोड़ रुपये रहने की संभावना है, जो पिछले साल की तुलना में 51.7 फीसदी अधिक है।

इस दौरान रेवेन्यू 3211.1 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो पिछले साल की तुलना में 55.8 फीसदी और तिमाही आधार पर 15 फीसदी अधिक है। कंपनी ने इस आगामी बैठक के दौरान संभावित डिविडेंड पर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Suzlon Energy के Q3 नतीजे कैसे थे?

सुजलॉन एनर्जी ने FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया। इसका EBITDA 500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो FY24 की Q3 के 248 करोड़ रुपये से 102% अधिक है। दिसंबर तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड PAT 388 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 203 करोड़ रुपये से 91% अधिक है।

वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 2969 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के 1553 करोड़ रुपये की तुलना में 91 फीसदी अधिक है।

Suzlon Energy के शेयरों का प्रदर्शन

Suzlon Energy का मार्केट कैप आज की तेजी के साथ बढ़कर 91256 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक महीने में स्टॉक में करीब 16 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने महज 6 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह शेयर 53 फीसदी चढ़ा है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने करीब 2500 फीसदी का मुनाफा कराया है।

Suzlon Energy का बिजनेस

Suzlon Energy की स्थापना साल 1995 में की गई थी। यह एक लीडिंग ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। कंपनी के पास कुल 20.9 गीगावाट की स्थापित पवन ऊर्जा क्षमता है। कंपनी 17 देशों में अपने क्लाइंट्स को सर्विस देती है। सुजलॉन एनर्जी उन 500 से अधिक कंपनियों में शामिल होगी जो गुरुवार को जनवरी-मार्च अवधि के लिए अपनी आय घोषित करेगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।