return to news
  1. Studds Accessories IPO: हेलमेट बनाने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, 7 साल बाद दूसरी बार दाखिल किए कागजात

मार्केट न्यूज़

Studds Accessories IPO: हेलमेट बनाने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, 7 साल बाद दूसरी बार दाखिल किए कागजात

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 27, 2025, 15:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Studds Accessories IPO: बुधवार को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार इस आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसके तहत प्रमोटर ग्रुप और अन्य शेयरधारक 77.9 लाख शेयर बेचेंगे।

Studds Accessories का IPO पूरी तरह से OFS पर बेस्ड है।

Studds Accessories का IPO पूरी तरह से OFS पर बेस्ड है।

Studds Accessories IPO: हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। यह दूसरी बार है जब स्टड्स एक्सेसरीज ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है। इससे पहले, कंपनी ने करीब सात साल पहले ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे।

Studds Accessories IPO के बारे में

बुधवार को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार इस आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसके तहत प्रमोटर ग्रुप और अन्य शेयरधारक 77.9 लाख शेयर बेचेंगे।

यह आईपीओ पूरी तरह से OFS पर बेस्ड है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई राशि प्राप्त नहीं होगी। आईपीओ से होने वाली आय सेलिंग शेयरहोल्डर्स को दी जाएगी।

Studds Accessories का बिजनेस

Studds Accessories कंपनी Studds और SMK ब्रांड के तहत दो-पहिया हेलमेट डिजाइन, निर्माण और बिक्री करती है। इसके अलावा, यह बाइक के लिए अन्य एक्सेसरीज जैसे लगेज, ग्लव्स, हेलमेट लॉकिंग डिवाइस, रेन सूट, राइडिंग जैकेट और आईवियर भी बनाती है।

कंपनी के प्रोडक्ट पूरे भारत में बेचे जाते हैं और यह 70 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात करती है, जिसमें अमेरिका, एशिया (भारत को छोड़कर), यूरोप और अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

Studds, Jay Squared LLC के लिए भी हेलमेट बनाती है, जो अमेरिका में Daytona ब्रांड नाम से बेचे जाते हैं। इसके अलावा, यह O'Neal ब्रांड के तहत भी हेलमेट का निर्माण करती है, जो यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में निर्यात किए जाते हैं।

Studds Accessories का फाइनेंशियल

फाइनेंशियल की बात करें तो कंपनी ने सितंबर 2024 तक छह महीनों में ₹285 करोड़ का रेवेन्यू और ₹38 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। IIFL कैपिटल सर्विसेज और ICICI सिक्योरिटीज पब्लिक इश्यू के प्रमुख मैनेजर्स हैं।

स्टड्स एक्सेसरीज ने सबसे पहले अगस्त 2018 में मार्केट रेगुलेटर के पास अपने आईपीओ कागजात दाखिल किए थे। इसे दिसंबर 2018 में सेबी की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन कंपनी ने आईपीओ का प्लान रद्द कर दिया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख