मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड January 27, 2026, 09:19 IST
सारांश
गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार फिर से खुल रहे हैं। निवेशकों की नजर आज बैंकिंग, सीमेंट और एनर्जी सेक्टर के प्रमुख शेयरों पर रहेगी। आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजों और घोषणाओं का असर आज बाजार की चाल पर दिख सकता है।
शेयर सूची

बाजार में आज दिख सकती है हलचल
भारतीय शेयर बाजार में गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड के बाद आज फिर से हलचल शुरू होने वाली है। आज यानी 27 जनवरी को निवेशकों के लिए कमाई के कई मौके बन सकते हैं। पिछले कारोबारी सेशन में बाजार में गिरावट देखी गई थी, जहां सेंसेक्स 770 अंक टूटकर बंद हुआ था। लेकिन आज कई बड़ी कंपनियों के बिजनेस अपडेट और तिमाही नतीजों के कारण बाजार में नई तेजी की उम्मीद की जा रही है।
आज सुबह बाजार में कुछ खास हलचल नहीं देखी गई। जहां NIFTY 50 65.50 अंकों की बढ़त के साथ 25,114.15 पर ट्रेड करता दिखा, जबकि बैंकिंग सेक्टर में हल्की तेजी के साथ NIFTY BANK 93.25 अंक चढ़कर 58,566.35 पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर BSE SENSEX में मामूली दबाव देखने को मिला और यह 64.12 अंक फिसलकर 81,473.58 पर कारोबार करता रहा।
आज बैंकिंग स्टॉक्स में काफी एक्शन देखने को मिल सकता है। आईसीआईसीआई बैंक ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है और बैंक का मुनाफा 14.8 प्रतिशत बढ़कर 11,792 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। वहीं एक्सिस बैंक के मुनाफे में भी 3 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपने मुनाफे में 4.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जानकारी दी है। यस बैंक के लिए यह तिमाही बहुत अच्छी रही है क्योंकि इसका मुनाफा पिछले साल के मुकाबले दोगुना से ज्यादा हो गया है। हालांकि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के निवेशकों को थोड़ी चिंता हो सकती है क्योंकि बैंक के मुनाफे में 52 प्रतिशत से ज्यादा की बड़ी गिरावट आई है।
मनोरंजन और एफएमसीजी सेक्टर में एक बड़ी डील हुई है। पीवीआर आईनॉक्स ने अपने स्नैकिंग ब्रांड '4700बीसी' में अपनी पूरी हिस्सेदारी मारिको लिमिटेड को 226.8 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है। ऑटो सेक्टर की बात करें तो मारुति सुजुकी इंडिया को 1,182 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है, जिसे कंपनी अदालत में चुनौती देने की तैयारी कर रही है। मारुति का कहना है कि इसका कंपनी के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हिताची एनर्जी को भी करीब 26 करोड़ रुपये के टैक्स भुगतान का आदेश मिला है।
सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने मुनाफे में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं जेके सीमेंट के लिए पिछला समय कठिन रहा है और कंपनी का मुनाफा 33 प्रतिशत तक गिर गया है। रियल एस्टेट सेक्टर में डीएलएफ और मैक्रो टेक डेवलपर्स के मुनाफे में भारी उछाल देखा गया है। डीएलएफ का मुनाफा जहां 61 प्रतिशत बढ़ा है, वहीं मैक्रो टेक का मुनाफा 87 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ सामने आया है।
एनर्जी सेक्टर में जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने सबको चौंकाते हुए अपने मुनाफे में भारी उछाल दिखाया है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के मुनाफे में भी 52 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इसके अलावा पीटीसी इंडिया के मालिकाना हक में बड़ा बदलाव हुआ है, अब एनटीपीसी इसका अकेला प्रमोटर होगा। सरकारी कंपनी हिंदुस्तान कॉपर को मध्य प्रदेश में एक नई खदान के लिए पसंदीदा बोलीदाता चुना गया है। डिफेंस सेक्टर में स्वान डिफेंस को यूरोप से 2,000 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है, जो कंपनी के शेयरों में तेजी ला सकता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।