मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड October 15, 2025, 09:21 IST
सारांश
आज शेयर बाजार में भारी हलचल देखने को मिलेगी। एक्सिस बैंक समेत कई बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। टेक महिंद्रा के मुनाफे में गिरावट आई है, वहीं पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का मुनाफा बढ़ा है। जीआर इंफ्रा पर आयकर विभाग की कार्रवाई और ओला इलेक्ट्रिक के नए प्रोडक्ट लॉन्च पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।
शेयर सूची
बुधवार को शेयर बाजार में एक्शन भरपूर रहेगा।
15 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। सेंसेक्स 82,197 अंकों पर खुला और थोड़ी ही देर में 321 अंकों की बढ़त के साथ 82,351.93 पर पहुंच गया। निफ्टी ने 25,181 पर ओपनिंग ली और 98 अंकों की तेजी के साथ 25,243.85 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं बैंक निफ्टी 56,528 के स्तर से खुलकर 165 अंकों की बढ़त के साथ 56,661.80 तक पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में ज्यादातर सेक्टर हरे निशान में रहे
एक तरफ जहां नतीजों का सीजन पूरे जोर पर है, वहीं दूसरी तरफ कई कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबरें सामने आई हैं, जो बाजार की चाल पर सीधा असर डालेंगी। आईटी सेक्टर से टेक महिंद्रा और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने अपने नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिनमें कहानी बिल्कुल अलग-अलग नजर आ रही है। वहीं, जीआर इंफ्रा पर आयकर विभाग के छापे की खबर ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आज कौन-से शेयर और खबरें सुर्खियों में रहने वाले हैं।
मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आईटी सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए। देश की दिग्गज आईटी कंपनी टेक महिंद्रा के मुनाफे में सालाना आधार पर 4.4% की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹1,194.5 करोड़ रहा। हालांकि, कंपनी की आय 5.1% बढ़कर ₹13,994.9 करोड़ पर पहुंच गई, जो एक राहत की बात है। कंपनी के लिए सबसे अच्छी खबर डील हासिल करने के मोर्चे पर रही, जो लगभग $3,168 मिलियन की रही। कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए ₹15 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
वहीं दूसरी ओर, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको चौंका दिया है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 45.1% उछलकर ₹471.5 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी की आय में भी 23.6% की मजबूत बढ़ोतरी देखी गई। डॉलर में आय 17.6% बढ़कर $406.2 मिलियन हो गई, जो कंपनी के मजबूत ग्रोथ का संकेत है। इन मिले-जुले नतीजों का असर आज आईटी शेयरों पर देखने को मिल सकता है। इनके अलावा ICICI लोम्बार्ड का मुनाफा 18.1% बढ़ा, तो थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 81% उछल गया। थायरोकेयर ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की भी घोषणा की है।
आज बाजार की नजर बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के दिग्गजों पर रहेगी। एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance), एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) जैसी बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। इन नतीजों से बाजार की आगे की दिशा तय करने में मदद मिलेगी।
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स (G R Infraprojects) के लिए एक बड़ी नकारात्मक खबर है। कंपनी ने बताया है कि 9 अक्टूबर को आयकर विभाग ने उसके रजिस्टर्ड ऑफिस, कॉर्पोरेट ऑफिस और कुछ अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया था, जो 14 अक्टूबर को समाप्त हुआ। यह तलाशी प्रमोटरों और कुछ बड़े अधिकारियों के आवासों पर भी की गई। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि उसने जांच में पूरा सहयोग किया है और उसके बिजनेस ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ा है। फिर भी, इस खबर से आज शेयर पर दबाव देखने को मिल सकता है।
बाजार के लिए कुछ सकारात्मक खबरें भी हैं। वेदांता (Vedanta) द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) के अधिग्रहण को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिल गई है। यह दिवाला प्रक्रिया के तहत एक बड़ा कदम है। वहीं, मिश्र धातु निगम (MIDHANI) को ₹306 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक अब ₹2,212 करोड़ हो गई है। इसके अलावा, सात्विक ग्रीन एनर्जी (Saatvik Green Energy) की सहायक कंपनी को सोलर पीवी मॉड्यूल के लिए ₹638.85 करोड़ और ₹50.62 करोड़ के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं।
कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) के प्रमोटर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए कंपनी में 3.63% हिस्सेदारी बेचेंगे, जिसका फ्लोर प्राइस ₹550 प्रति शेयर रखा गया है। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) 17 अक्टूबर को एनर्जी स्पेस में अपना पहला नॉन-व्हीकल प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है, जिसको लेकर बाजार में काफी उत्साह है। इन सभी खबरों के चलते आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है और निवेशकों को इन शेयरों पर पैनी नजर रखनी चाहिए। ** (डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)**
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।