मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड January 09, 2026, 09:25 IST
सारांश
भारतीय शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। बजाज फिनसर्व की बड़ी डील से लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों की घोषणा तक, कई खबरें बाजार का रुख तय करेंगी। इसके अलावा डिफेंस और पावर सेक्टर की कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर भी निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
शेयर सूची

आज इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर
घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज हल्की बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 193.87 अंकों की मजबूती के साथ 84,374.83 पर ट्रेड करता नजर आया, जबकि यह 84,022.09 पर खुला था। वहीं निफ्टी 50 भी 54.20 अंकों की बढ़त के साथ 25,931.05 पर पहुंच गया, हालांकि इसकी ओपनिंग 25,840.40 पर हुई थी। निफ्टी बैंक में भी हल्की तेजी दिखी और यह 37.55 अंक चढ़कर 59,724.05 पर कारोबार करता रहा। शुरुआती कारोबार में चुनिंदा दिग्गज शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जहां बीईएल में 2.07 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और एचसीएल टेक में करीब 1 से 1.4 प्रतिशत तक की मजबूती दर्ज की गई।
कई दिग्गज कंपनियों ने अपने कारोबार से जुड़े बड़े अपडेट साझा किए हैं, जिनका सीधा असर उनकी शेयर कीमतों पर पड़ सकता है। सबसे बड़ी खबर बजाज फिनसर्व की ओर से आ रही है। कंपनी ने अपनी बीमा सहायक कंपनियों, बजाज जनरल इंश्योरेंस और बजाज लाइफ इंश्योरेंस में एलियांज एसई की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस सौदे के लिए कंपनी ने कुल 21,390 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस खरीदारी के बाद अब बीमा कंपनियों में बजाज ग्रुप की हिस्सेदारी बढ़कर 97 प्रतिशत हो गई है, जिससे इन कंपनियों पर उनका पूरा नियंत्रण हो जाएगा।
सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के लिए भी खबरें बहुत अच्छी हैं। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी भेल को 5,400 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कोल गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट के लिए दिया गया है। इसी तरह भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी बीईएल को भी 1 जनवरी से अब तक 596 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। इनमें ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम और मोबाइल कम्युनिकेशन टर्मिनल जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। डिफेंस सेक्टर की एक और कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स को भी भारतीय वायु सेना से 275.27 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर मिग-29 और एलसीए विमानों में रेडियो और नेटवर्क सिस्टम लगाने के लिए दिया गया है।
पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी काफी हलचल है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने कर्नाटक में एक अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने की बोली जीत ली है। यह प्रोजेक्ट रिन्यूएबल एनर्जी को ग्रिड से जोड़ने में मदद करेगा। वहीं रेल विकास निगम लिमिटेड को ईस्ट कोस्ट रेलवे से 201.2 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसके तहत कांटाबांजी में एक वैगन वर्कशॉप बनाई जाएगी। एनएचपीसी के बोर्ड ने भी बॉन्ड्स के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। हालांकि वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के लिए खबर थोड़ी मिली-जुली है, क्योंकि उनके एक प्रोजेक्ट की वैल्यू में 212.83 करोड़ रुपये की कमी आई है, जिससे अब ऑर्डर की कीमत 1,039.60 करोड़ रुपये रह गई है।
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जानकारी दी है कि 16 जनवरी को उनके बोर्ड की बैठक होगी। इस बैठक में दिसंबर तिमाही के नतीजों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा आंध्रा सीमेंट के प्रमोटर सागर सीमेंट अपनी 8.14 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। यह बिक्री 9 से 12 जनवरी के बीच होगी और इसके लिए 72 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी प्रेस्टीज ग्रुप ने भी चेन्नई में 16.38 एकड़ जमीन खरीदने के लिए समझौता किया है। वहीं देवयानी इंटरनेशनल ने अपनी सहायक कंपनी पीनट बटर एंड जेली में अपनी पूरी हिस्सेदारी हेरिटेज फूड्स को बेच दी है।
फार्मा सेक्टर की कंपनी मोरपेन लेबोरेटरीज को बड़ी राहत मिली है। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने जीएसटी विभाग द्वारा जारी 118 करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस पर रोक लगा दी है। वहीं फिनटेक सेक्टर में उग्रो कैपिटल के बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनी प्रोफेक्टस कैपिटल के खुद में विलय को मंजूरी दे दी है। शेयर बाजार में कल कुछ बल्क डील भी देखने को मिलीं, जिनमें मारुति इंटीरियर प्रोडक्ट्स और क्रॉस लिमिटेड के शेयरों की बड़ी खरीदारी हुई है। इन सभी खबरों के चलते आज इन कंपनियों के शेयरों में निवेशकों की भारी दिलचस्पी देखने को मिल सकती है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।