return to news
  1. Stocks To Watch Today: शेयर मार्केट में सुस्ती की आहट, RIL और HDFC बैंक के नतीजों के बीच कैसी रह सकती है चाल?

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch Today: शेयर मार्केट में सुस्ती की आहट, RIL और HDFC बैंक के नतीजों के बीच कैसी रह सकती है चाल?

Upstox

4 min read | अपडेटेड January 19, 2026, 08:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

भारतीय शेयर बाजार में आज कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजों के बाद आज भेल, आईआरएफसी और हिंदुस्तान जिंक जैसी कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी।

शेयर सूची

stocks-to-watch-today 19 jan

बाजार में आज दिख सकती है हलचल

भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को निवेशकों की नजर उन चुनिंदा शेयरों पर रहेगी जिनमें खबरों या नतीजों के कारण बड़ी हलचल होने वाली है। आज का दिन बाजार के लिए काफी अहम है क्योंकि एक तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आ चुके हैं, तो दूसरी तरफ आज कई सरकारी और निजी कंपनियां अपने तिमाही आंकड़े पेश करने वाली हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे ये सिग्नल

आज सुबह गिफ्ट निफ्टी करीब 143 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,598 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। यह स्पष्ट रूप से भारतीय बाजार के लिए एक कमजोर शुरुआत का संकेत है। एशियाई बाजारों में भी आज सुस्ती देखी जा रही है और ज्यादातर बाजार नीचे ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, अमेरिकी बाजार में भी पिछले सेशन में कोई खास तेजी नहीं दिखी। अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों के बाद फेड रिजर्व के अगले अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर जो अनिश्चितता बनी है, उसने भी वैश्विक निवेशकों को सतर्क कर दिया है। इन तमाम अंतरराष्ट्रीय कारणों से भारतीय बाजार में आज जोखिम कम लेने की प्रवृत्ति हावी रह सकती है।

इन कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी सबकी नजर

आज सोमवार को कई बड़ी कंपनियां अपने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान करने वाली हैं। इनमें प्रमुख रूप से भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी), हिंदुस्तान जिंक और पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं। इसके अलावा एलटीआइ माइंडट्री, हैवेल्स, CEAT और ओबेरॉय रियल्टी जैसी कंपनियां भी आज अपने वित्तीय आंकड़े जारी करेंगी। भेल और आईआरएफसी जैसे सरकारी शेयरों में निवेशकों की खासी दिलचस्पी रहती है, इसलिए नतीजों से पहले और बाद में इन शेयरों में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हिंदुस्तान जिंक के शेयर भी आज फोकस में रहेंगे क्योंकि चांदी की बढ़ती कीमतों का फायदा कंपनी के मुनाफे में दिखने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिलायंस और बैंकिंग शेयरों में दिखेगी बड़ी प्रतिक्रिया

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 18,645 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के डिजिटल और रिटेल कारोबार में अच्छी बढत देखी गई है, जिसका असर आज रिलायंस के शेयरों पर पड़ेगा। वहीं, बैंकिंग सेक्टर में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के नतीजे भी आज बाजार की दिशा तय करेंगे। एचडीएफसी बैंक का मुनाफा स्थिर रहा है, लेकिन आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जो बाजार के अनुमानों से कम है। इसके अलावा टाटा टेक्नोलॉजीज के मुनाफे में आई 96 प्रतिशत की भारी गिरावट आज निवेशकों को निराश कर सकती है और इस शेयर में बिकवाली का दबाव दिख सकता है।

खबरों के लिहाज से मारुति सुजुकी और सीजी पावर जैसे शेयरों में आज अच्छी हलचल हो सकती है। मारुति सुजुकी ने गुजरात में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए 35,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है, जिससे लंबे समय में कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। वहीं, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस को अमेरिका से 900 करोड़ रुपये का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह ऑर्डर पावर ट्रांसफार्मर की सप्लाई के लिए है, जो कंपनी के पावर सेगमेंट के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इसके साथ ही आज भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की बाजार में लिस्टिंग होने वाली है, जिस पर भी नए निवेशकों की नजर रहेगी।

आईटी शेयरों में दिख सकता है मिला-जुला रुख

आईटी सेक्टर की बात करें तो विप्रो और टेक महिंद्रा के नतीजे भी आज चर्चा में रहेंगे। विप्रो के मुनाफे में सालाना आधार पर कमी आई है, लेकिन तिमाही आधार पर कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है और लाभांश का भी एलान किया है। वहीं, टेक महिंद्रा के मार्जिन में सुधार हुआ है, जिससे इस सेक्टर में मिला-जुला असर दिखने की उम्मीद है। कुल मिलाकर आज का बाजार पूरी तरह से नतीजों और कंपनियों से जुड़ी खबरों पर आधारित रहेगा। निवेशकों को वैश्विक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के आंकड़ों पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि ये कारक बाजार के मूड को बिगाड़ सकते हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख