मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड December 16, 2024, 12:22 IST
सारांश
Dixon Technologies ने हाल ही में चीनी मोबाइल फोन कंपनी Vivo के साथ स्मार्टफोन समेत दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए जॉइंट वेंचर की नींव रखी है।
Dixon के पास जॉइंट वेंचर की 51% हिस्सेदारी होगी और बची हुई Vivo India के पास।
Stock market today: घरेलू इक्विटी मार्केट सोमवार, 16 दिसंबर को गिरावट के साथ खुला। ग्लोबल ट्रेंड्स का असर भारतीय बाजार में भी देखा गया जहां सुबह 9:38 बजे S&P BSE SENSEX 278 अंक नीचे 81,855.29 और NIFTY50 इंडेक्स 67 अंक नीचे 24,700.85 पर ट्रेड कर रहा था। कुल 50 में से 39 स्टॉक्स लुढ़के हुए थे जबकि 11 में चढ़ाव देखा गया।
शुरुआती ट्रेड में NIFTY50 इंडेक्स पर IndusInd Bank, Shriram Finance, ITC, Cipla और Reliance Industries को फायदा हुआ जबकि JSW Steel, Titan Company, Bharti Airtel, Apollo Hospitals, और TCS घाटे में रहे। वहीं, SENSEX पर HDFC Bank को सबसे ज्यादा घाटा हुआ और उसके साथ Bharti Airtel और TCS भी लाल रेखा के नीचे नजर आए।
Dixon Technologies के शेयर BSE पर 2.68% के उछाल के साथ ₹18,439.60/शेयर पर पहुंच गए। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1,10,722.98 करोड़ पर था। Dixon Technologies ने हाल ही में चीनी मोबाइल फोन कंपनी Vivo के साथ स्मार्टफोन समेत दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए जॉइंट वेंचर की नींव रखी है। Dixon के पास इसकी 51% हिस्सेदारी होगी और बची हुई Vivo India के पास।
Vedanta के शेयर्स BSE पर फ्लैट ₹521/शेयर की कीमत पर रहे। कंपनी का बोर्ड सोमवार को मिलकर फैसला करेगा कि क्या इक्विटी शेयर्स पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड देना है, या नहीं।
BSE MidCap इंडेक्स 0.58% ऊपर 48,053.57 पर रहा जबकि BSE SmallCap इंडेक्स 0.51% ऊपर 57,245.23 पर। सेक्टर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा आगे रियलटी स्टॉक्स रहे। BSE REALTY इंडेक्स 2.10% ऊपर 8,626.21 पर ट्रेड कर रहे थे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का Kospi, हॉन्ग-कॉन्ग का Hang-Seng और जापान का Nikkei नुकसान में रहे, जबकि चीन का Shanghai Composite फायदे में रहा। वहीं, अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक Brent Crude 0.31% की गिरावट के साथ $74.26/ प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से ₹2,335.32 रुपये के शेयर खरीदे।
लेखकों के बारे में
अगला लेख