return to news
  1. SBI, Axis, Canara, ICICI... RBI रेपो रेट कट के फैसले के बाद लुढ़के बैंकिंग स्टॉक, ऑटो, रियलटी शेयर्स उछले

मार्केट न्यूज़

SBI, Axis, Canara, ICICI... RBI रेपो रेट कट के फैसले के बाद लुढ़के बैंकिंग स्टॉक, ऑटो, रियलटी शेयर्स उछले

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 07, 2025, 11:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market Today: सुबह के कारोबार में BSE BANKEX सूचकांक 0.67% यानी 382.69 अंकों की गिरावट के साथ 56,676.67 के स्तर पर आ गया था।

रियल एस्टेट सेक्टर को होता दिखा फायदा।

रियल एस्टेट सेक्टर को होता दिखा फायदा।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को मॉनिटरी पॉलिसी स्टेटमेंट जारी किया। इसमें उन्होंने बैंक का स्टांस न्यूट्रल रहने के साथ-साथ रेपो रेट में कटौती (Repo Rate Cut) का ऐलान भी किया है। इसके बाद स्टॉक मार्केट के शुरुआती कारोबार में इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी जा रही है।

बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक्स में गिरावट देखी गई जबकि रियल एस्टेट और ऑटो स्टॉक्स बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे। सुबह के कारोबार में BSE BANKEX सूचकांक 0.67% यानी 382.69 अंकों की गिरावट के साथ 56,676.67 के स्तर पर आ गया था।

सबसे ज्यादा घाटा SBI, Bank of Baroda, Axis Bank, ICICI Bank, और Canara Bank को होता दिखा जिनके स्टॉक्स 1.5% तक गिर गए।

वहीं, BSE Financial Services सूचकांक 0.27% यानी करीब 30.37 अंकों की गिरावट के साथ 11,206.38 के स्तर पर आ गया था जबकि BSE REALTY सूचकांक 0.48% ऊपर 7,163.98 के स्तर पर था। यहां सबसे ज्यादा फायदा Macrotech Developers और Phoenix Ltd को हुआ।

घर खरीदने वालों को फायदा

रिजर्व बैंक के रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट्स से घटाने के ऐलान के बाद ANAROCK ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी का कहना है कि केंद्रीय बजट में टैक्स बेनिफिट मिलने के बाद घर खरीदने वालों को फायदा जरूर मिलेगा, खासकर किफायती घर लेने वालों को।

उन्होंने कहा है कि पहले ऐसे कई लोग थे जो बढ़ी हुई कीमतों के कारण पहली बार घर खरीदने से पीछे हट रहे थे। अगर बैंक रेपो रेट कम करने का फायदा ग्राहकों को देते हैं तो, घर कर्ज पर ब्याज कम होने से उन्हें विश्वास मिलेगा।

पुरी ने यह भी कहा है कि कमर्शल रियल एस्टेट, खासकर ऑफिस स्पेस को भी फायदा होगा। बिजनेस के लिए कर्ज लेने की कीमत कम होगी और निवेशकों को REITs आकर्षक लगेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर मुद्रास्फीति बढ़ी रहती है तो इसका ज्यादा फायदा नहीं होगा।

दूसरी ओर, BSE AUTO सूचकांक 234.35 अंक या 0.45% की बढ़त के साथ 52,571.78 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इसमें सबसे आगे रहे M&M, Uno Minda, Apollo Tyres, Hero MotoCorp, और Bajaj Auto।

RBI की MPC रिपोर्ट

RBI की रिपोर्ट में रेपो रेट के अलावा अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product, GDP) का ग्रोथ रेट 6.7% रह सकता है। वहीं, केंद्रीय बैंक के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति के 4.8% और अगले वित्त वर्ष में 4.2% रहने की संभावना है। RBI गवर्नर ने यह भी ऐलान किया है कि RBI विनियमित बाजारों में कारोबार और निपटान समय के रिव्यू के लिए वर्किंग ग्रुप का गठन करेगा।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख