return to news
  1. Stock Market Today: Adani Green Energy, SBI समेत 688 स्टॉक 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर लुढ़के

मार्केट न्यूज़

Stock Market Today: Adani Green Energy, SBI समेत 688 स्टॉक 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर लुढ़के

Upstox

4 min read | अपडेटेड February 17, 2025, 13:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market Today: वॉलेटिलिटी इंडेक्स, India VIX 6.3% के उछाल के साथ 15.96 पर जा पहुंचा। सभी सेक्टोरल सूचकांक भी नीचे की ओर जाते देखे गए। सिर्फ NIFTY Pharma Index 0.9% ऊपर चढ़ सका।

करीब 700 स्टॉक्स 52 हफ्तों में अपने सबसे निचले स्तर पर जा गिरे। (तस्वीर: Shutterstock)

करीब 700 स्टॉक्स 52 हफ्तों में अपने सबसे निचले स्तर पर जा गिरे। (तस्वीर: Shutterstock)

ब्रॉडर मार्केट्स में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। इसकी झलक करीब 688 स्टॉक्स में दिखी जो 52 हफ्तों के अपने सबसे निचले स्तर पर जा गिरे। दोपहर करीब 12:15 बजे बेंचमार्क NIFTY 50 113 अंक यानी करीब 0.49% नीचे 22,815 के स्तर पर जा गिरा था जबकि BSE SENSEX 365 अंक नीचे (0.48%) 75,573 के स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं, वॉलेटिलिटी इंडेक्स, India VIX 6.3% के उछाल के साथ 15.96 पर जा पहुंचा। सभी सेक्टोरल सूचकांक भी नीचे की ओर जाते देखे गए। सिर्फ NIFTY Pharma Index 0.9% ऊपर चढ़ सका। सबसे ज्यादा घाटा NIFTY Realty (1.4% नीचे) और NIFTY Auto (1.1% नीचे) को हुआ है।

एक नजर डालते हैं उन प्रमुख स्टॉक्स पर जो 52 हफ्तों के अपने सबसे निचले स्तर पर जा गिरे-

State Bank of India

भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई (State Bank of India, SBI) सोमवार को NSE पर करीब 1.5% नीचे 52 हफ्तों में सबसे नीचे ₹711.55 प्रति शेयर पर आ गिरा। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन के दौरान बैंक के स्टॉक लगभग 6% नीचे आ गए हैं।

SBI ने हाल ही में अपने होम लोन इंटरेस्ट रेट को 25 बेसिस पॉइंट गिराकर 8.25% कर दिया था। इसके अलावा एक्सटर्नल बेंचमार्क आधारित लेंडिंग रेट (EBLR) भी 25 बेसिस पॉइंट कम करके 8.9% कर दिया था। ये सभी बदलाव 15 फरवरी से लागू हो गए हैं।

बैंक ने ये बदलाव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India, RBI) के रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6.25% करने के ऐलान के बाद किए हैं। हालांकि, SBI ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स पर आधारित लेंडिंग रेट (MCLR), बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) में कोई बदलाव नहीं किया है।

Adani Green Energy

Adani Green Energy Ltd के शेयर्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में NSE पर 5% नीचे अपने 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर ₹840.45 प्रति शेयर के भाव पर आ गिरे। कंपनी के स्टॉक पिछले 8 सेशन में 16% नीचे लुढ़क गए हैं जबकि पिछले एक साल में अडानी ग्रुप के स्टॉक्स को 56% का घाटा देखना पड़ा है।

पिछले हफ्ते Adani Green Energy ने ऐलान किया था कि वह श्रीलंका में $1 अरब के पवन ऊर्जा प्रॉजेक्ट को वापस ले रहा था। इसके पीछे टैरिफ और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को वजह बताया गया था।

Godrej Properties

Godrej Properties Ltd के शेयर्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर गिर गए। ये NSE पर 3.4% की गिरावट के साथ ₹1,901 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के स्टॉक पिछले एक महीने में 21% और एक साल में 16% गोता खा चुके हैं।

Godrej Properties ने ऐलान किया था कि उसे अप्रैल से दिसंबर के बीच 12 लैंड पार्सल हासिल हुए हैं जिनपर ₹23,450 करोड़ के हाउसिंग प्रॉजेक्ट का प्लान है। कंपनी ने इसकी और ज्यादा खरीद का ऐलान भी किया था।

Chalet Hotels

Chalet Hotels Ltd के शेयर्स सोमवार को 4.7% तक लुढ़कर NSE पर अपने 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर ₹660.8 प्रति शेयर पर पहुंच गए। पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक्स को 18% और एक साल में 20% गिरावट दर्ज करनी पड़ी है।

पिछले हफ्ते Chalet Hotels ने ऐलान किया था कि वह ₹530 करोड़ में ऋषिकेश के Westin Resort and Spa का Mankind Pharma Ltd की सब्सिडियरी Mahananda Spa and Resorts से अधिग्रहण कर रही है।

वहीं, दिसंबर में खत्म हुए वित्त वर्ष 2024-15 की तिमाही में कंपनी ने अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 32.5% की बढ़त रिपोर्ट की थी। इस तिमाही में यह ₹118 crore करोड़ रहा। ऑपरेशन्स से कंसॉलिडेटेड आमदनी ₹458 करोड़ रही।

इन कंपनियों के अलावा जो स्टॉक्स 52 हफ्तों के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचे, उनमें Bosch Ltd, Coal India Ltd, NTPC Ltd, DLF Ltd, Apollo Tyres Ltd, EIH Ltd, GIC Housing Finance Ltd, IRCON International Ltd, PVR Inox Ltd, Indian Railway Catering and Tourism Corp. Ltd, Kansai Nerolac Paints Ltd और PVR Inox Ltd शामिल रहे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख