return to news
  1. Q4 Results (April 30) Updates: Adani Power, Vedanta, IOC... किसकी कितनी कमाई, कितना मुनाफा? हर अपडेट यहां

मार्केट न्यूज़

Q4 Results (April 30) Updates: Adani Power, Vedanta, IOC... किसकी कितनी कमाई, कितना मुनाफा? हर अपडेट यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 15:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4FY25 Financial Results: बुधवार 30 अप्रैल को 50 से ज्यादा कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इनमें कई बड़े नाम शामिल हैं। यहां देखें, स्टॉक एक्सचेंज को अपनी कमाई, मुनाफे और डिविडेंड जैसी जानकारियां देने वाले स्टॉक्स के बारे में हर जरूरी अपडेट...

50 से ज्यादा कंपनियां 30 अप्रैल को जारी कर रही हैं FY25 का रिपोर्ट कार्ड।

50 से ज्यादा कंपनियां 30 अप्रैल को जारी कर रही हैं FY25 का रिपोर्ट कार्ड।

Q4 Results Updates: वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही जारी करने वाली कंपनियों में आज 50 से ज्यादा नाम जुड़ने जा रहे हैं। ये कंपनियों स्टॉक एक्सचेंज को जनवरी-मार्च की तिमाही का ब्योरा देंगी।

यहां देखें, बड़ी कंपनियों के वित्तीय नतीजों से जुड़े जरूरी अपडेट्स-

Adani Power

गौतम अडानी के Adani Group की ऊर्जा कंपनी Adani Power Ltd ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि पिछले साल की चौथी तिमाही की तुलना में Q4FY25 में उसके नेट प्रॉफिट में 5.04% की गिरावट आई है। यह पिछले साल ₹2,737.24 करोड़ से लुढ़ककर इस साल चौथी तिमाही में ₹2,599.23 करोड़ पर आ गया।

FY25 की चौथी और आखिरी तिमाही के दौरान Adani Power की कमाई ₹14,237.40 करोड़ रही जो पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 6.54% ज्यादा है। पिछले साल कंपनी की कमाई ₹13,363.69 करोड़ रही थी।

Indian Oil Corporation

सरकारी तेल और गैस कंपनी Indian Oil Corporation ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के दौरान अपने मुनाफे में पिछली तिमाही की तुलना में लगभग दोगुना इजाफा होने की खबर दी है।

कंपनी ने बताया है कि उसका नेट प्रॉफिट 153% ऊपर 7,264.85 करोड़ पर पहुंच गया। यह दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान 2,873.53 करोड़ था। वहीं, पिछले साल इसी तिमाही के दौरान यह ₹4,837.69 करोड़ था।

Vedanta

Vedanta ने बुधवार को जारी नतीजों में बताया है कि कंपनी का मुनाफा मार्च में खत्म हुई तिमाही में 154.41% बढ़कर ₹3,483 करोड़ पर पहुंच गया जबकि पिछले साल इसी तिमाही के दौरान यह ₹1,369 करोड़ था।

Greaves Cotton

Greaves Cotton ने चौथी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में ताबड़तोड़ 839.45% का इजाफा रिपोर्ट किया है जो इस साल मार्च में खत्म तिमाही में ₹24.05 करोड़ पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान यह ₹2.56 करोड़ था।

इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने FY25 में ₹2 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Varun Beverages

Varun Beverages ने अपने नेट कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट में 35.21% की बढ़त रिपोर्ट की है। कंपनी का मुनाफा Q4FY25 में ₹726.48 करोड़ पर पहुंच गया, यह पिछले साल इसी तिमाही के दौरान ₹537.27 करोड़ था।

इसके अलावा Varun Beverages के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने FY25 के लिए ₹0.5 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके लिए 7 मई की रेकॉर्ड डेट तय की गई है।

CRISIL

रेटिंग एजेंसी CRISIL का 2025 की पहली तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16% बढ़कर ₹159.84 करोड़ रुपये हो गया। क्रिसिल जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का पालन करती है।

S&P ग्लोबल की कंपनी का 2024 की पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹₹137.72 करोड़ रुपये रहा था। घरेलू रेटिंग एजेंसी की तिमाही में कंसॉलिडेटेड आमदनी ₹843.77 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹758.77 करोड़ रुपये थी।

निदेशक मंडल ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर आठ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इसका भुगतान 19 मई 2025 को किया जाएगा।

Ujjivan Small Finance Bank

Ujjivan Small Finance Bank (SFB) का जनवरी-मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 75% घटकर ₹83.39 करोड़ रह गया। बैंक का पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में नेट प्रॉफिट ₹329.63 करोड़ रहा था।

Ujjivan Small Finance Bank ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कुल आय बढ़कर ₹1,843 करोड़ हो गई। यह वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में ₹1,765 करोड़ थी।

बैंक का कुल व्यय (प्रावधानों को छोड़कर) सालाना आधार पर ₹1,246 करोड़ से बढ़कर ₹1,483 करोड़ हो गया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।