मार्केट न्यूज़

8 min read | अपडेटेड January 15, 2026, 17:39 IST
सारांश
आज 15 जनवरी को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और एचडीएफसी लाइफ जैसी बड़ी कंपनियां अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं। इसके साथ ही करीब 30 अन्य कंपनियां भी अपना वित्तीय ब्योरा पेश करेंगी। बाजार बंद होने के बावजूद निवेशकों की नजर इन आंकड़ों पर है ताकि कल की रणनीति बनाई जा सके।

तीसरी तिमाही के नतीजों के सीजन में आज का दिन बेहद अहम है।
भारतीय कॉरपोरेट जगत के लिए आज का दिन यानी 15 जनवरी बहुत खास है। देश की कई बड़ी और दिग्गज कंपनियां आज वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करने वाली हैं। भले ही महाराष्ट्र में चुनाव की वजह से आज शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं हो रहा है, लेकिन कंपनियों के दफ्तरों में आज मुनाफे और घाटे का पूरा हिसाब-किताब पेश किया जाएगा। इन नतीजों का सीधा असर उन लाखों निवेशकों पर पड़ेगा जो कल बाजार खुलने के बाद अपनी अगली चाल तय करेंगे। आज आने वाले नतीजों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और एचडीएफसी लाइफ जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं, जिनका प्रदर्शन पूरे सेक्टर की दिशा तय करने की ताकत रखता है।
आज नतीजों की इस फेहरिस्त में 30 से भी ज्यादा कंपनियां अपनी रिपोर्ट कार्ड पेश करने जा रही हैं। वित्तीय सेवा क्षेत्र की दिग्गज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रदर्शन पर बाजार की सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है। इसके अलावा लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की बड़ी खिलाड़ी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और शेयर ब्रोकिंग क्षेत्र की कंपनी एंजेल वन भी अपने तिमाही आंकड़े पेश करेगी। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और सौर ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी कंपनी एमवी फोटोवोल्टिक पावर के नतीजों का भी निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है। इनके अलावा सीमेंट निर्माता साउथ इंडियन बैंक के आंकड़े भी आज बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की सेहत के बारे में बड़ी जानकारी देंगे।
HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने आज गुरुवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर सिर्फ 1 फीसदी बढ़कर 421 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 415 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान नेट प्रीमियम इनकम सालाना 9% बढ़कर 18242 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 16,771 करोड़ रुपये थी।
रिलायंस ग्रुप की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने आज 15 जनवरी को FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने मिले-जुले नतीजे पेश किए। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 269 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 295 करोड़ रुपये से 9 फीसदी कम है। कंपनी के कोर ऑपरेटिंग इनकम में तेज बढ़ोतरी हुई है, लेकिन प्रॉफिटेबिलिटी में गिरावट आई है।
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी को 2.77 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 14.83 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, लेकिन इस बार वह मुनाफे से घाटे में आ गई है। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि कंपनी की कामकाज से होने वाली कमाई यानी रेवेन्यू में करीब 14 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है और यह बढ़कर 2,092.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारिको लिमिटेड ने जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड की बैठक 27 जनवरी को होने वाली है। इस बैठक में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी और उसी दिन अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की कमाई के आधिकारिक आंकड़े जारी किए जाएंगे।
साउथ इंडियन बैंक ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.5 प्रतिशत बढ़कर 584 करोड़ रुपये रहा है। बैंक की ब्याज से होने वाली शुद्ध आय यानी एनआईआई में भी 1 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई है और यह पिछले साल के 869 करोड़ रुपये के मुकाबले 881 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। हालांकि, इस दौरान बैंक ने डूबे कर्ज के लिए रखी जाने वाली रकम यानी प्रोविज़न में बढ़ोतरी की है, जो पिछले साल के 66.1 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 80.4 करोड़ रुपये हो गई है।
डीबी कॉर्प ने तीसरी तिमाही के जो नतीजे पेश किए हैं उनमें मुनाफे और कमाई दोनों में कमी देखने को मिली है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.2 प्रतिशत घटकर 95.5 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 118 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही कंपनी का रेवेन्यू भी 5.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 605 करोड़ रुपये पर आ गया है। कामकाज से होने वाले मुनाफे यानी EBITDA में भी 23.7 प्रतिशत की बड़ी कमी आई है और कंपनी का मार्जिन पिछले साल के 27.6 प्रतिशत के मुकाबले गिरकर 22.3 प्रतिशत रह गया है।
स्वराज इंजन्स ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है और कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 32 प्रतिशत बढ़कर 42.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 31.95 करोड़ रुपये था। मुनाफे के साथ ही कंपनी की कमाई में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है और कामकाज से होने वाला रेवेन्यू 36.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 473.20 करोड़ रुपये रहा है।
देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड की बैठक आने वाली 28 जनवरी को होने जा रही है। इस बैठक में कंपनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी देगी। बाजार के जानकारों और निवेशकों की नजर इस बैठक पर टिकी है क्योंकि इसी दिन कंपनी अपनी कमाई और मुनाफे के आधिकारिक आंकड़े जारी करेगी, जिससे ऑटो सेक्टर की सेहत का भी अंदाजा मिलेगा।
दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो यानी एलएंडटी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि 28 जनवरी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक अहम बैठक होने वाली है। इस मीटिंग में 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तीसरी तिमाही और पिछले नौ महीनों के वित्तीय नतीजों पर चर्चा की जाएगी और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। बाजार के निवेशक और एक्सपर्ट्स इस तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इन नतीजों से न केवल कंपनी की परफॉर्मेंस बल्कि पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की सेहत का भी पता चलेगा।
एचडीएफसी बैंक की एनबीएफसी इकाई एचडीएफसी फाइनेंशियल सर्विसेज ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 644 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर 2024:25 के दौरान कंपनी ने 472 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
आज के इन नतीजों से पहले बुधवार को आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनी इंफोसिस ने अपने आंकड़े जारी किए थे। इंफोसिस का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 2.23 प्रतिशत गिरकर 6654 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 6806 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी के मुनाफे में इस गिरावट की बड़ी वजह लेबर कोड के चलते हुए 1289 करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च को बताया जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि कंपनी के राजस्व में सालाना आधार पर करीब 9 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। इंफोसिस के इन मिले जुले नतीजों के बाद अब बाजार की उम्मीदें आज आने वाली अन्य आईटी और टेक कंपनियों से काफी बढ़ गई हैं।
आज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के नतीजों पर विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी के विस्तार और नए ग्राहकों के जुड़ने से आय में बढ़ोतरी हो सकती है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के नतीजों से पहले बीमा क्षेत्र के शेयरों में कल हल्की हलचल देखी गई थी। कंपनी की नई प्रीमियम आय पर सभी की नजर बनी हुई है।
सोलर सेक्टर की कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी और एमवी फोटोवोल्टिक भी आज अपने आंकड़े पेश करेंगी। रिन्यूएबल एनर्जी में बढ़ते निवेश को देखते हुए इनके नतीजों में उछाल की संभावना है। बैंकिंग सेक्टर से आज फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज और साउथ इंडियन बैंक के नतीजे आने हैं। इनके बैड लोन यानी एनपीए के आंकड़ों को बाजार बहुत बारीकी से देखेगा।
एंटरटेनमेंट और गेमिंग सेक्टर की बड़ी कंपनी डेल्टा कॉर्प के नतीजे भी आज ही आएंगे। इसके साथ ही हाथवे केबल और नेटवर्किंग क्षेत्र की नेल्को पर भी आज काफी चर्चा रहने वाली है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।