return to news
  1. Q2 Results Highlights (November 11): Tata Power का मुनाफा 1% घटा, Bajaj Finserv समेत कई बड़ी कंपनियों के नतीजे जारी

मार्केट न्यूज़

Q2 Results Highlights (November 11): Tata Power का मुनाफा 1% घटा, Bajaj Finserv समेत कई बड़ी कंपनियों के नतीजे जारी

Upstox

4 min read | अपडेटेड November 11, 2025, 18:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज Bajaj Holdings, Torrent Power, Bharat Forge, Biocon, PI Industries, Max Financial Services, Container Corporation of India, Gujarat Fluorochemicals, Thermax, Hindustan Copper, Emcure Pharmaceuticals, EIH, Bikaji Foods भी कमाई का ब्योरा दे रही हैं।

Q2 Results

आज Fortis Healthcare और Godrej Industries जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे भी जारी हो रहे हैं।

Q2 Results Live Updates: FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन आज 11 नवंबर को भी जारी है। आज कई छोटी-बड़ी कंपनियां जुलाई-सितंबर तिमाही की कमाई का ब्योरा जारी कर रही हैं। इनमें Bajaj Finserv, Tata Power, Bosch, BSE, Fortis Healthcare, RVNL और Godrej Industries जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। यहां हमने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों से जुड़ी पूरी और लेटेस्ट जानकारी दी है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इसके अलावा Bajaj Holdings, Torrent Power, Bharat Forge, Biocon, PI Industries, Max Financial Services, Container Corporation of India, Gujarat Fluorochemicals, Thermax, Hindustan Copper, Emcure Pharmaceuticals, EIH, Bikaji Foods International और PC Jeweller भी अपना रिपोर्ट कार्ज जारी कर रही हैं।

06:05 PM: Torrent Power का मुनाफा 50 फीसदी उछला

Torrent Power का नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़कर 723.71 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 481.03 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू 9.76 फीसदी बढ़कर 7,876 करोड़ रुपये हो गया।

06:00 PM: Tata Power का मुनाफा 1% घटा

टाटा पावर ने आज सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का कंसोलिटेडेट नेट प्रॉफिट 1 फीसदी घटकर 919 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 926 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू भी करीब 1 फीसदी घटकर 15,545 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी का EBITDA 11.85 फीसदी घटकर 3,302 करोड़ रुपये पर है।

03:01 PM: Bosch का मुनाफा 3.39% बढ़ा

Bosch का नेट प्रॉफिट 3.39 फीसदी बढ़कर ₹554.1 करोड़ हो गया। पिछले साल यह ₹535.9 करोड़ था। इसका रेवेन्यू 9.11 फीसदी बढ़कर 4,794.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 4,394.3 करोड़ रुपये था।

02:58 PM: RITES का नेट प्रॉफिट 34% उछला

सरकारी कंपनी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) ने 11 नवंबर को तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 34% बढ़कर ₹98 करोड़ हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने ₹73 करोड़ का लाभ कमाया था। इसका रेवेन्यू 1.48 फीसदी बढ़कर 549 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में यह 541 करोड़ रुपये था। कंपनी ने ₹2 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

02:55 PM: Hindustan Copper का PAT 81% उछला

Hindustan Copper का नेट प्रॉफिट 81 फीसदी बढ़कर 183.79 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 101.67 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू ₹718.04 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹518.19 करोड़ से 38.56% अधिक है।

02:50 PM: Bajaj Finserv का रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ा

सितंबर तिमाही में बजाज फिनसर्व की कुल आय 10.97% बढ़कर ₹37,402.93 करोड़ हो गई। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आय ₹33,703.74 करोड़ थी। बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए 2,244 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 2,087 करोड़ रुपये से 7.5% अधिक है।

01:17 PM: Reliance Power ने कमाया 87 करोड़ रुपये का मुनाफा

रिलायंस पावर का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 87 करोड़ रुपये रहा जिसे रेवेन्यू में वृद्धि का समर्थन प्राप्त है। कंपनी के सोमवार देर रात जारी बयान के अनुसार, उसे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 352 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने कहा कि अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,067 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 1,963 करोड़ रुपये थी।

01:10 PM: ONGC का मुनाफा 18% घटा

सरकारी कंपनी ONGC ने तेल की कम कीमतों के कारण दूसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। ओएनजीसी ने एक बयान में कहा कि कंपनी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 9,848 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की आय 11984 करोड़ रुपये थी। कंपनी के लाभ में गिरावट मुख्य रूप से कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण हुई। यह वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 78.33 डॉलर प्रति बैरल से घटकर चालू वित्त वर्ष में 67.34 डॉलर प्रति बैरल रह गई।

01:07 PM: Cera Sanitaryware का मुनाफा 17% गिरा

सेरा सैनिटरीवेयर का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 16.79% घटकर ₹56.64 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह ₹68.07 करोड़ था।

01:05 PM: Bharat Forge का मुनाफा 23% बढ़ा

भारत फोर्ज ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 22.83% बढ़ गया। यह एक साल पहले ₹243.58 करोड़ की तुलना में बढ़कर ₹299.19 करोड़ हो गया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख