return to news
  1. NBCC को मिला ₹350 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 5 साल में 643% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

मार्केट न्यूज़

NBCC को मिला ₹350 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 5 साल में 643% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 07, 2025, 15:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

NBCC ने HUDCO के साथ भी एक अलग समझौता किया है, जिसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में चार निर्माण परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने जून तिमाही में 26% सालाना बढ़त दर्ज की है।

शेयर सूची

NBCC India

NBCC India को हेवी व्हीकल्स फैक्ट्री से ₹350 करोड़ का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑर्डर मिला है।

NBCC India share: पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में आज 7 नवंबर को खरीदारी हो रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.33 फीसदी बढ़कर 114 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। दरअसल, कंपनी को हेवी व्हीकल्स फैक्ट्री से ₹350 करोड़ का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 30726 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 130.60 रुपये और 52-वीक लो 70.82 रुपये है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

NBCC India को मिले ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसे हेवी व्हीकल्स फैक्ट्री (HVF) से HVF और AVNL एस्टेट में बड़े कैपिटल सिविल वर्क्स को पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) सर्विसेज के लिए ₹350.31 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार यह ऑर्डर सामान्य व्यावसायिक प्रक्रिया के तहत प्राप्त हुआ है और इसमें जीएसटी को छोड़कर घरेलू प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कार्य शामिल है।

यह नया ऑर्डर NBCC के बढ़ते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के पोर्टफोलियो में एक और अहम जोड़ है। इससे पहले सितंबर में, NBCC ने राजस्थान की RIICO (Rajasthan State Industrial Development and Investment Corporation) के साथ करीब ₹3700 करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर काम के लिए समझौता किया था, जो जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास विकसित किया जाना है।

NBCC ने HUDCO से भी किया है समझौता

इसके अलावा NBCC ने HUDCO के साथ भी एक अलग समझौता किया है, जिसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में चार निर्माण परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने जून तिमाही में 26% सालाना बढ़त दर्ज की है और इसका समेकित मुनाफा ₹132 करोड़ तक पहुंच गया। कंपनी की यह बेहतर कमाई बढ़ते रेवेन्यू और अच्छी संचालन क्षमता के कारण संभव हुई है।

NBCC के शेयरों का प्रदर्शन

NBCC के निवेशकों को शॉर्ट के साथ ही लॉन्ग टर्म में भी अच्छा रिटर्न मिला है। पिछले 6 महीने में इसके निवेशकों को 18 फीसदी का रिटर्न मिला। इस साल अब तक इसमें 22 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले एक साल में इसने 14 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 सालों में इसने 643 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख