return to news
  1. JSW Steel Q3 Results: मुनाफा 3 गुना से भी ज्यादा बढ़कर ₹2410 करोड़ पर, यहां जानिए कैसे रहे नतीजे

मार्केट न्यूज़

JSW Steel Q3 Results: मुनाफा 3 गुना से भी ज्यादा बढ़कर ₹2410 करोड़ पर, यहां जानिए कैसे रहे नतीजे

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 23, 2026, 17:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

JSW Steel की ऑपरेशंस से आय ₹45,991 करोड़ रही। वहीं एडजस्टेड EBITDA 22% बढ़कर ₹6,620 करोड़ हो गया। EBITDA में बढ़ोतरी का मुख्य कारण ज्यादा उत्पादन और कोकिंग कोल व बिजली की लागत में कमी रही, हालांकि स्टील की कीमतों में नरमी ने कुछ असर डाला।

शेयर सूची

JSW Steel Q3

JSW Steel Q3: डोमेस्टिक सेल्स 6.59 मिलियन टन रही, जो 10% बढ़ी।

JSW Steel ने Q3 FY26 में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा (PAT) तीन गुना से भी ज्यादा बढ़कर ₹2,410 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹719 करोड़ था। मुनाफे में यह उछाल ज्यादा बिक्री और कच्चे माल की लागत कम होने की वजह से आया। दिसंबर तिमाही में JSW Steel की कुल आय 11.4% बढ़कर ₹46,264 करोड़ हो गई। कंपनी की कुल बिक्री (सेल्स वॉल्यूम) अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर रही- 7.64 मिलियन टन, जो सालाना आधार पर 14% ज्यादा है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कैसा रहा प्रदर्शन

घरेलू बाजार में मांग मजबूत रही। डोमेस्टिक सेल्स 6.59 मिलियन टन रही, जो 10% बढ़ी। वहीं एक्सपोर्ट 53% बढ़कर 0.84 मिलियन टन हो गया, जो भारत के ऑपरेशन की कुल बिक्री का 11% रहा। रिटेल सेल्स में भी 12% की बढ़त दर्ज की गई।

कंपनी की ऑपरेशंस से आय ₹45,991 करोड़ रही। वहीं एडजस्टेड EBITDA 22% बढ़कर ₹6,620 करोड़ हो गया। EBITDA में बढ़ोतरी का मुख्य कारण ज्यादा उत्पादन और कोकिंग कोल व बिजली की लागत में कमी रही, हालांकि स्टील की कीमतों में नरमी ने कुछ असर डाला।

BPSL का प्रदर्शन

Bhushan Power & Steel (BPSL) के प्रदर्शन की बात करें तो इस तिमाही में वहां 1.0 मिलियन टन स्टील उत्पादन और 0.98 मिलियन टन बिक्री हुई। BPSL की आय ₹5,770 करोड़ और एडजस्टेड EBITDA ₹611 करोड़ रहा। हालांकि तिमाही आधार पर EBITDA 16% घटा, क्योंकि स्टील के दाम कम रहे और कोकिंग कोल महंगा हुआ।

BPSL ने इस तिमाही में ₹1,578 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। इसके साथ ही कंपनी ने JFE Steel (जापान) के साथ एक रणनीतिक जॉइंट वेंचर का ऐलान किया है, जिसमें JFE, BPSL स्टील बिजनेस में 50% हिस्सेदारी लेगा। इस डील से JSW Steel को ₹32,000 करोड़ की नकद आमद होगी और ₹37,000 करोड़ का कर्ज कम होगा। कंपनी का कहना है कि इससे बैलेंस शीट मजबूत होगी और भविष्य में क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख