return to news
  1. RBI के इस फैसले के बाद Jana Small Finance Bank के शेयरों आई गिरावट, यहां जानें हर डीटेल

मार्केट न्यूज़

RBI के इस फैसले के बाद Jana Small Finance Bank के शेयरों आई गिरावट, यहां जानें हर डीटेल

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 28, 2025, 12:39 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Jana Small Finance Bank Share Price: जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल आरबीआई ने जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के यूनिवर्सल बैंक बनने का आवेदन वापस कर दिया है।

शेयर सूची

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

आरबीआई ने जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के यूनिवर्सल बैंक बनने का आवेदन लौटाया।

Reserve Bank of India (RBI) यानी कि भारतीय रिजर्व बैंक ने मानदंडों को पूरा नहीं करने के कारण जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के यूनिवर्सल बैंक बनने के आवेदन को लौटा दिया है। स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अजय कंवल ने कहा कि सोमवार देर शाम मिले पत्र में नियामक ने इस साल जून में किए गए आवेदन को वापस करने का सटीक कारण नहीं बताया है। कंवल ने कहा, ‘हमें जल्द ही पता चल जाएगा कि असल में जवाब क्या है और हम उम्मीदों के मुताबिक सुधार करेंगे। हमें यह ध्यान रखना होगा कि आवेदन केवल वापस किया गया है अस्वीकार नहीं।’ इसका असर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों पर भी देखने को मिला, जो लाल में ट्रेड हो रहे हैं। शेयरों में करीब 3% की गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 13-14 रुपये टूटकर 443-444 रुपये के बीच ट्रेड होते दिखे।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

उन्होंने कहा कि वह इस सप्ताह के अंत में आरबीआई के टॉप अधिकारियों के साथ यूनिवर्सल बैंक बनने के आवेदन को वापस करने के सटीक कारणों पर चर्चा करेंगे और बैंक के दोबारा आवेदन करने से पहले उन्हें ठीक कर लेंगे। कंवल ने हालांकि नए आवेदन के लिए कोई समय-सीमा नहीं बताई। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मंगलवार सुबह शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया कि आरबीआई ने ‘इस मामले में केंद्रीय बैंक के परिपत्र में उल्लिखित मानदंडों को पूरा नहीं करने के कारण यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए किए गए आवेदन को वापस कर दिया है।’

क्या हो इस फैसले का असर?

कंवल ने कहा कि परिसंपत्ति के दृष्टिकोण से जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए कोई बदलाव नहीं आया है क्योंकि अब भी उसे एक यूनिवर्सल बैंक की तरह लगभग सभी गतिविधियां करने की अनुमति है। उन्होंने कहा कि को-लोन देने में असमर्थता, पाबंदियों में से एक है लेकिन बैंक इसे अपनी व्यावसायिक योजना में बाधा नहीं मानता। कंवल ने हालांकि यह बात स्वीकार की कि दायित्व के दृष्टिकोण से यूनिवर्सल बैंक का लाइसेंस मिलने से निधियों की लागत कम करने में मदद मिलती लेकिन अब उन योजनाओं को स्थगित कर दिया गया है।

शेयरों में आई थी तेजी

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक ने जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के बड़े प्रतिद्वंदी एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को एक निश्चित समय-सीमा में यूनिवर्सल बैंक बनने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। वहीं इस प्रतिष्ठित लाइसेंस के लिए जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के आवेदन ने उसके निवेशकों को उत्साहित किया था, जिससे बैंक के शेयर की कीमत में तेजी आई थी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख