मार्केट न्यूज़

6 min read | अपडेटेड November 13, 2025, 18:38 IST
सारांश
IPO Live: PhysicsWallah का इश्यू साइज 3,480 करोड़ रुपये है। वहीं Emmvee Photovoltaic का इरादा आईपीओ के जरिए 2,900 करोड़ रुपये जुटाने का है। यहां हमने लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन आंकड़ों के साथ ही यह भी बताया है कि निवेशक इन दोनों आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट कैसे चेक कर सकते हैं।

IPO Live Updates: यहां हमने PhysicsWallah और Emmvee Photovoltaic के आईपीओ से जुड़ी पूरी जानकारी दी है।
Emmvee Photovoltaic के IPO को अब तक 0.97 गुना सब्सक्रिप्शन गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इसे अब तक 7,50,44,469 शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 7,74,27,183 शेयर हैं।
PhysicsWallah का आईपीओ आखिरी दिन अब तक 1.80 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 33,62,26,770 शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 18,62,04,143 शेयर हैं।
Emmvee Photovoltaic के आईपीओ के लिए 206-217 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसके तहत 2,143.86 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं 756.14 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (0FS) के जरिए की जा रही है। इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी।
PhysicsWallah के आईपीओ के लिए ₹103-₹109 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसमें 3,100 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए 380 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जा रही है। कर्मचारियों को आईपीओ में 10 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है।
Emmvee Photovoltaic के IPO को अब तक 0.96 गुना सब्सक्रिप्शन गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इसे अब तक 7,47,51,150 शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 7,74,27,183 शेयर हैं।
PhysicsWallah का आईपीओ आखिरी दिन अब तक 1.80 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 33,62,26,770 शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 18,62,04,143 शेयर हैं।
PhysicsWallah के आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आपको BSE या NSE की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा MUFG Intime पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक किया जा सकेगा। ध्यान रहे कि अलॉटमेंट स्टेटस 14 नवंबर को ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
Emmvee Photovoltaic का अलॉटमेंट स्टेटस भी आप BSE और NSE पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रजिस्ट्रार Kfin Tech पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक किया जा सकेगा।
PhysicsWallah के जरूरी डेट्स Emmvee Photovoltaic के समान ही हैं। इसमें निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 14 नवंबर को किया जाएगा। रिफंड की प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होगी। और लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 18 नवंबर है।
Emmvee Photovoltaic के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के बाद निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 14 नवंबर को किया जाएगा। वहीं रिफंड की प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होगी। शेयरों की लिस्टिंग गे लिए संभावित तारीख 18 नवंबर तय की गई है।
EMMVEE Photovoltaic Power का आईपीओ अब तक 0.44 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे अब तक 3,39,43,929 शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 7,74,27,183 शेयर हैं। (13 Nov 2025 | 02:00:00 PM)
Physicswallah का IPO आज सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। इसे अब तक कुल 1.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इसे अब तक 21,27,09,488 शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 18,62,04,143 शेयर हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।