मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड December 04, 2025, 13:23 IST
सारांश
IndiGo Share: बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर विमानन नियामक DGCA ने भी सख्ती दिखाई है और उसने उड़ानों में हो रही देरी और रद्दीकरण को लेकर जांच शुरू कर दी है। DGCA ने इंडिगो से इस गड़बड़ी की वजह और इससे निपटने की योजना पर पूरी रिपोर्ट भी मांगी है।
शेयर सूची

IndiGo: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 33 उड़ानें रद्द की गईं।
IndiGo की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation के शेयरों में आज 04 दिसंबर को 3 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। रिपोर्ट लिखे जाने के समय यह स्टॉक BSE पर 1.37 फीसदी टूटकर 5516 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था। दरअसल, देश भर में बड़ी संख्या में एयरलाइन की फ्लाइट कैंसिल होने की खबर है। यही वजह है कि इसके शेयरों में बिकवाली हो रही है। आज लगातार पांचवें दिन कंपनी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इस दौरान यह शेयर करीब 7 फीसदी टूट चुका है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.13 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 6,225.05 रुपये और 52-वीक लो 3,946.40 रुपये है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को इंडिगो की लगभग 200 फ्लाइट कैंसिल हो गईं। यह हाल के सालों में एयरलाइन की सबसे बड़ी ऑपरेशनल रुकावटों में से एक है। इसकी सबसे बड़ी वजह पायलटों की भारी कमी मानी जा रही है। पिछले महीने नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन यानी FDTL नियम लागू किए गए, जिनका मकसद पायलटों को ज्यादा आराम देना और ड्यूटी शेड्यूल को ज्यादा मानवीय बनाना है। लेकिन इंडिगो अभी तक अपने पूरे नेटवर्क को इन नए नियमों के अनुसार पूरी तरह से ढाल नहीं पाई है, जिसकी वजह से उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है।
इस पूरे मामले को लेकर विमानन नियामक DGCA ने भी सख्ती दिखाई है और उसने उड़ानों में हो रही देरी और रद्दीकरण को लेकर जांच शुरू कर दी है। DGCA ने इंडिगो से इस गड़बड़ी की वजह और इससे निपटने की योजना पर पूरी रिपोर्ट भी मांगी है ताकि यात्रियों को हो रही परेशानी को कम किया जा सके।
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 33 उड़ानें रद्द की गईं, जबकि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 51 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हुईं। इससे हजारों यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। यह समस्या बुधवार तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि गुरुवार को भी असर देखने को मिला। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 73 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं।
इतनी बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने के बाद इंडिगो ने यात्रियों से माफी मांगी है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दो दिनों से पूरे नेटवर्क पर ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इससे यात्रियों को जो असुविधा हुई है, उसके लिए कंपनी को खेद है।
इंडिगो ने बताया कि कई अप्रत्याशित कारण एक साथ सामने आए, जिनमें तकनीकी गड़बड़ी, सर्दियों के शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, हवाई यातायात में बढ़ी भीड़ और नए पायलट ड्यूटी नियमों को लागू किया जाना शामिल है। इन सभी वजहों ने मिलकर कंपनी के कामकाज पर गहरा असर डाला।
कंपनी ने यह भी कहा है कि हालात को संभालने के लिए उड़ानों के शेड्यूल में कुछ सीमित और संतुलित बदलाव किए गए हैं, जो अगले 48 घंटों तक लागू रहेंगे। इससे धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने और उड़ानों की समयबद्धता सुधरने की उम्मीद है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।