return to news
  1. IndiGo Q4 results: 10 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, मार्च तिमाही में प्रॉफिट-रेवेन्यू में तगड़ा उछाल

मार्केट न्यूज़

IndiGo Q4 results: 10 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, मार्च तिमाही में प्रॉफिट-रेवेन्यू में तगड़ा उछाल

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 21, 2025, 17:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IndiGo Q4 results: वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में इंडिगो का रेवेन्यू 24 फीसदी बढ़कर ₹22,152 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में ₹17,825 करोड़ था। गुरुग्राम स्थित कंपनी का EBITDA ₹4412 करोड़ के मुकाबले 57% बढ़कर ₹6,948 करोड़ हो गया।

शेयर सूची

IndiGo Q4 results: इंटरग्लोब एविएशन के शेयर अपनी आय घोषणा से पहले 0.37% बढ़कर ₹5,465 पर बंद हुए।

IndiGo Q4 results: इंटरग्लोब एविएशन के शेयर अपनी आय घोषणा से पहले 0.37% बढ़कर ₹5,465 पर बंद हुए।

IndiGo Q4 results: इंडिगो एयरलाइंस चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 62 फीसदी बढ़कर 3,068 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1895 करोड़ रुपये था। इंटरग्लोब एविएशन के शेयर अपनी आय घोषणा से पहले 0.37% बढ़कर ₹5,465 पर बंद हुए।

कैसे रह IndiGo के नतीजे?

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में इंडिगो का रेवेन्यू 24 फीसदी बढ़कर ₹22,152 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में ₹17,825 करोड़ था। गुरुग्राम स्थित कंपनी का EBITDA ₹4412 करोड़ के मुकाबले 57% बढ़कर ₹6,948 करोड़ हो गया। इसका EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष की समान अवधि के 24.8% से 660 बेसिस प्वॉइंट्स सुधार के साथ 31.4% हो गया।

मजबूत डिमांड के बीच मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में इंडिगो ने ₹7258.4 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये के डिविडेंड का ऐलान भी किया है। चौथी तिमाही में इंडिगो की कैपिसिटी 21 फीसदी बढ़कर 42.1 अरब हो गई। इसके यात्रियों की संख्या 19.6 फीसदी बढ़कर 31.9 मिलियन हो गई।

IndiGo के CEO ने क्या कहा?

इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा, "हम इस तिमाही और पूरे साल की मजबूत वित्तीय प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह उपलब्धि रिकॉर्ड पैसेंजर संख्या, बेहतर संचालन, और हमारी टीम की मेहनत की वजह से संभव हुई है। मैं अपने 11.86 करोड़ यात्रियों और इंडिगो की टीम का धन्यवाद करता हूं।"

31 मार्च 2025 तक इंडिगो के पास कुल 434 विमान थे। इनमें 40 A320 सीईओ (14 किराए पर), 195 A320 नियो, 135 A321 नियो, 48 एटीआर, 3 A321 मालवाहक, 3 B777 (किराए पर), 9 B737 (किराए पर) और 1 B787 (किराए पर) शामिल हैं। तिमाही के दौरान 3 पैसेंजर विमान कम हुए।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।